चट्टानों के बीच मिला लेपर्ड का शव

X
By - Bhilwara Halchal |27 Feb 2024 11:02 PM IST
बदनोर। उपखंड की चतरपुरा पंचायत के गोविंदपुरा गांव में मंगलवार सुबह के लेपर्ड का शव चट्टानों के बीच मिला। सुबह ग्रामीण देवीलाल और सांवरलाल ने बदनोर वन विभाग को सूचित किया। इसकी सूचना पर रेंजर राजेंद्र सिंह रावत, वनपाल भैरुलाल गुर्जर, वनरक्षक प्रभु लाल चौधरी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृत पैंथर डेढ़ वर्ष का है। वन विभाग के कर्मचारियों ने अंदेशा जताया कि लेपर्ड दो चट्टानों के बीच गिर गया और बाहर नहीं निकल सका। जिससे इसकी मौत हो गई। इसके बाद पशु चिकित्सा प्रदीप गायकवाड टीम द्वारा लेपर्ड के शावक का पोस्टमार्टम करवाया गया।
Next Story