रूपाहेली- सरेरी के मध्य स्थित समपार संख्या 46 आंशिक बंद रहेगा

रूपाहेली- सरेरी के मध्य स्थित समपार संख्या 46 आंशिक बंद रहेगा
X

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ ऐप। अजमेर- चित्तौड़गढ़ खंड रूपाहेली- सरेरी स्टेशनों के मध्य कि.मी. 79/14-15 मे स्थित समपार फाटक संख्या  46 मरम्मत कार्य  3 से 5 मार्च 2024 तक किया जाएगा, जिसके कारण इन तीन दिनों तक यह फाटक सुबह 8:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक बंद रहेगा।
इस दौरान इस फाटक का उपयोग करने वाले आमजन गुलाबपुरा रूपाहेली के मध्य स्थित आरयूबी संख्या 42 से आवागमन कर सकेंगे।

 

Next Story