लाइब्रेरी संचालक ने फांसी लगाकर दी जान, सूदखोर की प्रताडऩा से था परेशान, सुसाइड नोट में लिखा

भीलवाड़ा बीएचएन। एक लाइब्रेरी संचालक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। रायपुर में सहकारी समिति के नजदीक हुई इस घटना के बाद वहां सनसनी फैल गई। पुलिस ने मृतक की पेंट की जेब से सुसाइड नोट भी कब्जे में लिया है। इसमें सूदखोर की प्रताडऩा से तंग आकर जान देने की बात कही गई। इसके चलते पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर सूदखोर के खिलाफ खुदकुशी के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है। पुलिस ने इस नामजद आरोपी को शिक्षक बताया है।
रायपुर थाने के दीवान नारायण लाल ने बीएचएन को बताया कि रायपुर निवासी सुनील 30 पुत्र नारायणलाल खटीक कस्बे में पंचायत समिति के नजदीक आरएससीआईटी व लाइब्रेरी चलाता था। सेंटर में कोचिंग के लिए पहुंचे स्टूडेंट को रूम का दरवाजा अंदर से बंद मिला तो उन्होंने परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजन, पुलिस व आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। दरवाजा खोलने पर कमरे में सुनील खटीक रस्से का फंदा गले में डालकर पंखे से लटका मिला। पुलिस ने वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी करवाते हुये शव को कब्जे में लेकर सीएचसी रायपुर भिजवा दिया। इससे पहले मृतक की पहनी हुई पेंट की जेब से पुलिस ने टाइपशुदा सुसाइड नोट भी कब्जे में लिया।
उधर, इस घटना को लेकर मृतक सुनील के भाई हिम्मत खटीक ने रायपुर पुलिस को रिपोर्ट दी। हिम्मत ने रिपोर्ट में बताया कि 2 मार्च 2024 को 10 बजे रायपुर निवासी पिन्टु लाल पुत्र जगदीश खटीक ने उसे फोन कर बताया कि आपका भाई सुनील खटीक जो सहकारी समिति रायपुर के पास पुराने कॉपरेेिटव बैंक की बिल्डिंग में लाईब्रेरी चलाता है वहां फंदे से लटका हुआ है। इस पर हिम्मत मौके पर गया और देखा कि सुनील खटीक मृत हालत में फंदे से लटका हुआ था । इसकी सुचना पुलिस को दी गई । पुलिस मौके पर आई और मृतक की जेब को चैक किया उसमे एक सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में बताया गया कि सगरेव निवासी विनोद कुमार पुत्र भागु लाल खटीक जो परिवादी हिम्मत के भाई सुनील को रुपये की मांग तांग के लिए काफी परेशान कर रखा था।
भाई ने सुसाइड नोट के आधार पर ये लगाये आरोप
पुलिस सूत्रों के अनुसार, परिवादी हिम्मत ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई सुनील ने सुसाइड नोट में पूरी बात लिखी कि विनोद कुमार खटीक निवासी सगरेव उसे आये दिन रुपयो को लेकर परेशान करता था और 4 रुपये प्रति सैकडा से ब्याज लेता था। जिसको मैं, कई बार रुपये भी दे चुका हूँ परन्तु बार-बार ब्याज बढा कर परिवादी के भाई को रुपये के लिए मानसिक रुप से प्रताडित करता था, जिससे आज उसके भाई सुनील ने उक्त आरोपित की प्रताडऩाओं से मानसिक रूप से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हिम्मत ने रिपोर्ट में कहा कि सुसाइड नोट मे भी उसके भाई ने उसकी मौत का कारण व जिम्मेदार विनोद कुमार खटीक को बताया है । इस रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध धारा 306 के तहत केस दर्ज कर लिया। इसकी जांच गंगापुर थाना प्रभारी फूलचंद को दी गई। रायपुर पुलिस ने बताया कि इस मामले में नामजद किये गये आरोपी के शिक्षक होने का पता चला है।