पेट्रोल डीलर्स की हड़ताल से जनजीवन प्रभावित
चित्तौड़गढ़। जिले के सभी पेट्रोल पंप आज सुबह 10 बजे से बंद कर दिए गए। पेट्रोल पंप संचालक डीलर्स का कमीशन बढ़ाने और राजस्थान में वेट की दर कम करने की मांग कर रहे है। कई दिनों से राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की ओर से वेट कम करने की मांग की जा रही थी। डीलर्स आज व कल सवेरे 10 से शाम 6 बजे तक पेट्रोप पम्प बंद रखेंगे, जिसके बाद मांगे नही मानने पर 15 सितम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का एलान कर दिया गया। दोनों दिन की हड़ताल से सवेरे और शाम को शहर के सभी पेट्रोल पम्पों पर लोगों की खासी भीड़ देखने को मिली। राजस्थान में पेट्रोल-डीजल महंगे होने के कारण लोग पड़ोसी राज्यों से पेट्रोल भरने लगे हैं। राजस्थान में इसका सबसे ज्यादा असर बॉर्डर एरिया पर आने वाले जिलों पर पड़ रहा है। हरियाणा, गुजरात सहित कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की रेट कम है। राजस्थान में भी रेट कम होने से न सिर्फ डीलर्स को फायदा मिलेगा, बल्कि आमजन को भी राहत मिलेगी। इसके अलावा पिछले 6 सालों से पेट्रोल-डीजल की महंगाई काफी बढ़ती जा रही है। बावजूद इसके डीलर्स का कमीशन तक नहीं बढ़ाया गया, जबकि पेट्रोल पंप संचालको के खर्च भी बढ़ते जा रहे हैं।