नाथद्वारा में संतो के सानिध्य में हुई नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा

नाथद्वारा में संतो के सानिध्य में हुई नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा
X

  नाथद्वारा दर्पण पालीवाल,।राजसमंद जिले के सुखाड़िया नगर  में स्थित प्राचीन नर्मदेश्वर महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार और नवीन विग्रह प्रतिमाओं का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव गुरुवार संतों की मौजूदगी में संपन्न हुआ। जानकारी के अनुसार नर्बदेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार और विग्रह प्रतिमाओं के खंडित होने पर नवीन विग्रह प्रतिमा की स्थापना के लिए पांच दिवसीय आयोजन किया गया था जिसकी शुरुआत 3 मार्च को हुई थी। सर्व हिंदू समाज और विभिन्न धार्मिक संगठनों के तत्वाधान में आयोजित इस पांच दिवसीय
महोत्सव में यज्ञकर्म,  मूर्ति अभिषेक कर्म फलाधिवास पुष्पाधिवास आदि धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए।समारोह के अंतिम दिन खंडित विग्रह प्रतिमाओं का विसर्जन कर शुभ मुहूर्त में नवीन प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई।

श्री राम दरबार बालाजी मंदिर के मंहत संत शिवानंद जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि राम दरबार बालाजी मंदिर पर श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का कार्यक्रम संतो के सानिध्य में संपन्न हुआ।प्राचीन नर्मदेश्वर महादेव शिव मंदिर का जीणोद्धार व प्राचीन खंडित विग्रह प्रतिमाओं का विसर्जन कर नवीन विग्रह प्रतिमाओं का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का कार्यक्रम दिनांक 3 मार्च से 7 मार्च गुरुवार को पूर्ण हुआ जहां शास्त्र सम्मत विधिपूर्वक स्थापना की गई। जिसमें पंडित उमेश द्विवेदी, ब्रह्म यज्ञ पंडित जितेंद्र शर्मा व आचार्य देव प्रकाश पालीवाल के द्वारा वैदिक विज्ञान से मंत्रोचार के साथ में कार्यक्रम को संपन्न करवाया गया। इस अवसर पर संत ज्ञानानंद जी महाराज, शिवानंद जी महाराज, सदा सदा शिवानंद जी महाराज, बलराम दास जी महाराज, चेतन में भांजी महाराज अमित दास जी महाराज, कामाख्या शक्तिपीठ के अघोरी महाराज कालीचरण, धर्माचार्य मदन महाराज व कई संतो के गौरवमई उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम को संपन्न करवाने में वह तैयारी में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल श्रीनाथजी की टोली हिंदू जागरण मंच श्रीनाथ द्वारा व मेवाड़ के कार्यकर्ताओं का पूर्ण सहयोग मिला। कार्यकर्ताओं में कमलेश पालीवाल, धर्माचार्य गोपाल जोशी, उमेश सोनी, गुरु तिलकेश शर्मा,मुकेश जोशी, गोविंद पुरोहित, लखन गोपाल, पूरण  माली,अनिल त्यागी, विशाल लड्ढा, बंसीलाल खटीक , शुरवीर सिंह, गणपत सिंह,राजेश पालीवाल, रमाकांत सोनी,श्याम सोनी,उदयपुर संभाग बीजेपी प्रभारी डिप्टी सीएमओ रूप सिंह, अभिषेक चौधरी, निशांत शर्मा, दिनेश माली,घनश्याम शर्मा व कई धर्म प्रेमी उपस्थित थे। 

Next Story