गर्मी के तेवर बढने से जनजीवन होने लगा प्रभावित
X
By - piyush mundra |11 May 2023 1:44 PM GMT
चित्तौड़गढ़। पिछले एक सप्ताह से गर्मी के तेवर बढने के साथ ही जनजीवन प्रभावित होने लगा है। तापमान में वृद्धि के साथ ही इन दिनों पारा 40 डिग्री पार कर चुका है। ऐसे हालात में भरी दोपहरी में गर्मी से बचाव के लिये लोग जतन करते देखे जा रहे है। बढती गर्मी के दौर में कूलर व एसी का उपयोग लोगों के लिये आवश्यक होता जा रहा है। दूसरी ओर भीषण गर्मी के दौर में लोगों को राहत पहुंचाने के लिये जगह-जगह शीतल पेयजल के साथ ही परिंदो की प्यास बुझाने के लिये लोग प्रयासरत है। भीषण गर्मी के कारण दुर्ग पर सैलानियांे की कमी होने लगी है, वही दिन में मुख्य मार्गो पर लोगों की आवाजाही भी कम हो जाती है।
Next Story