जिंदगी इम्तिहान लेती है ..गाने वाले नहीं रहे

जिंदगी इम्तिहान लेती है ..गाने वाले नहीं रहे
X

मुकेश की आवाज कहे जाने वाले गायक कमलेश अवस्थी का 28 मार्च को अहमदाबाद स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह एक महीने तक कोमा में थे और आज उन्होंने आखिरी सांस लेकर दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। फिल्म 'गोपीचंद जासूस' में राज कपूर के लिए कमलेश ने आवाज दी थी और 'प्यासा सावन' का हिट गाना 'तेरा साथ है तो..' भी उन्हीं ने गाया था। फिल्म 'नसीब' का गाना 'जिंदगी इम्तिहान लेती है..' गाने को भी कमलेश अवस्थी ने ही गाया था। गायक के निधन से संगीत जगत में शोक की लहर है।

Next Story