लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन 27 व 28 को
भीलवाड़ा । लघु उद्योग भारती की भीलवाड़ा महिला इकाई की और से उद्योग एवं व्यापार के प्रोत्साहन के लिए भीलवाड़ा में एक लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन 27 एवम 28 सितंबर को महेश छात्रावास में आयोजित की जा रही है। सचिव चंदा मूंदड़ा ने बताया की एग्जीबिशन में उद्योग एवं व्यापार जगत के वरिष्ठ जन, प्रशासन के वरिष्ठ पदाधिकारी, लघु उद्योग भारती के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जीएसटी काउंसिल के एडवाइजरी मेंबर ओम प्रकाश मित्तल एवं MSME बोर्ड की मेंबर श्रीमती अंजू सिंह, सांसद सुभाष बहेडिया की उपस्थिति रहेगी। 27 सितंबर को उद्घाटन सत्र में महिला उद्यमी के लिए केंद्र एवम राज्य सरकार की प्रोत्साहन योजनाएं, बैंकों के ऋण सुविधाएं जैसे विषयों पर भी प्रस्तुतिकरण रहेगा। प्रभारी पल्लवी लड्डा एवम विनीता बागड़ोदिया ने बताया कि एग्जीबिशन की 90% स्टॉल बुक हो चुकी है तथा तैयारियां अंतिम चरण में है। एग्जीबिशन पूर्ण रूप से व्यवस्थित एवं अनुशासित तथा स्मरणीय रहे, ऐसा प्रयास है। स्टॉल का आवंटन पहले आओ पहले पाओ के सिस्टम में किया गया है। एग्जीबिशन में टेक्सटाइल, ज्वेलरी, फ्लावर, क्रोकरी, गिफ्ट आइटम, पैकेजिंग क्ले आदि से संबंधित स्टॉल बड़ी संख्या में बुक हुई है। लघु उद्योग भारती महिला इकाई अध्यक्ष विमला मुनोत ने कहा की एग्जीबिशन के द्वारा महिला सशक्तिकरण को प्रेरणा मिले, ऐसा प्रयास है।।