शिवराज की तरह मोहन यादव ने लुटाया बहनों पर प्यार, जारी की 8वीं किस्त, CM बोले- नहीं बंद होगी योजना
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को पूर्व सीएम की तरफ लाड़ली बहनों पर प्यार लुटाया। उन्होंने 1.29 करोड़ बहनों के खाते में 1250-1250 रुपए की आठवीं किस्त जारी की। सीएम ने कुशाभाऊ ठाकरे कॉन्वेंशन सेंटर में लाड़ली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से लाडली बहनों के खाते में 1576.61 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। इस मौके पर सीएम ने कहा कि लाडली बहना योजना निरंत जारी रहेगी। योजना बंद नहीं होगी। इसके अलावा सीएम ने 56 लाख से अधिक हितग्राहियों को पेंशन व आर्थिक सहायता के लिए 341 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने कन्यापूजन कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में मकर संक्रांति का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे त्यौहार को मनाने का तरीका और प्रकृति से उसका संबंध एक अलग एहसा कराता है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति खुली किताब की तरह है। यह दुनिया और मनुष्यता को समझने का मौका देती है। हमारी सभी व्रत, त्यौहार, पर्व और उत्सव, उत्साह और उमंग के साथ हमारे सभी गुणों को दुनिया के सामने एक अलग रूप में लाते हैं। उन्होंने कांग्रेस पर निशान साधते हुए कहा कि सरकार लाड़ली बहना योजना की राशि डाल रही है, लेकिन पता नहीं कांग्रेस के लोगों का पेट क्यो ंदुखता है। उन्होंने कहा कि जब आज राशि देते देख रहे तो कहते हैं कि अब दे दी, अगली बार नहीं देंगे। तुम उम्मद में बैठे रहो, हम हर बार देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी कुछ दिया नहीं, लेकिन देने वालों पर उंगली उठाते है। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि 'अपने बाप का क्या जाता है, राम की चिड़िया राम के खेत खाओ मोरी चिड़िया भर-भर पेट। आपका है आपको ही दे रहे हैं।' मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी जी कहते है कि देश में केवल चार जातियां है। महिला, युवा, किसान और गरीब। वो कहते है कि वो करते हैं।