लायंस क्लब चितौड़गढ़ ने करवाया 394 वा नेत्रदान
X
By - Bhilwara Halchal |19 March 2023 11:30 AM GMT
चित्तौड़गढ़ स्थानीय चंदन पुरा निवासी नरेश के पिता,प्रतीक पीपाड़ा के दादा रोशन सिंह पीपाड़ा(जैन) के स्वर्गवास होने पर पीपाड़ा (जैन) परिवार के सदस्यो द्वारा लायंस क्लब चितौड़गढ़ के माध्यम से नेत्र दान करवा कर महान अनुकरणीय कार्य किया है।
क्लब अध्यक्ष अशोक सोनी ने बताया कि ऑप्टोमेट्रिस्ट राहुल जी छीपा ने शल्य क्रिया कर नेत्र उत्सारित किए, उक्त प्राप्त नेत्र गोमा बाई नेत्रालय नीमच भिजवाए गए ताकि प्राप्त नेत्रों से किसी व्यक्ति को आंखों की रोशनी मिल सके,
इस कार्य में क्लब अध्यक्ष अशोक सोनी, ओर क्लब टेमर सुनील अगाल का सहयोग रहा।
लायंस क्लब चितौड़गढ़ ने इस महान कार्य हेतु पीपाड़ा /जैन परिवार का आभार प्रकट किया और स्वर्गीय आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
Next Story