शिक्षक दिवस पर लायंस क्लब गोल्ड ने किया सम्मान समारोह का आयोजन

शिक्षक दिवस पर लायंस क्लब गोल्ड ने किया सम्मान समारोह का आयोजन
X

निम्बाहेड़ा -  लायंस क्लब गोल्ड द्वारा पेंशनर समाज के भवन में मंगलवार 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर वरिष्ठ शिक्षकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
समारोह के संयोजक लायन डॉ आर. आर. बिश्नोई ने बताया कि सम्मान समारोह में पधारे सभी वरिष्ठ शिक्षकों को उपरना व शाल ओढ़ा स्वागत किया गया
क्लब अध्यक्ष लायन शांतिलाल मारू के अनुसार वरिष्ठ शिक्षक मानमल शर्मा व कमल नाहर ने शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने विचार भी व्यक्त किये ।
क्लब द्वारा समारोह में पधारे वरिष्ठ शिक्षक गणेश लाल चपलोत, मानमल शर्मा,
रमेश चंद बंसल , रामेश्वर लाल तोतला , नसरुल्ला खान, कमरुद्दीन मंसूरी, कमल नाहर, श्रीमती उषा अग्रवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
समारोह का संचालन लायन कैलाश लढ़ा ने किया ।
समारोह में क्लब के सचिव लायन मोहसिन अहमद,लायन सत्यप्रकाश जेथलिया, लायन गोपाल लाल नरेड़ी, लायन डॉ. कैलाश चारण ,लायन गोविंद सोनी, लायन सुरेश सहलोत, लायन संजय शारदा, लायन अनिल धुत,लायन दयानंद लालवानी, लायन दिलीप सोनी,लायन दिलीप कुदाल, लायन योगेश कुमावत, लायन कुलदीप अग्रवाल , लायन विकास मूंदडा, लायन राजेश आहूजा, लायन दीपक खटोड़,लायन दीपक सोनी,लायन नितेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे ।

Next Story