लायंस क्लब ने कराया 398वां नेत्र दान
X
By - piyush mundra |13 Oct 2023 7:28 PM IST
चित्तौड़गढ़। मधुवन कॉलोनी निवासी मांगी बाई पत्नी रामदत्त अग्रवाल के निधन पर उनके पुत्र बसंती लाल अग्रवाल ने लायंस क्लब के माध्यम से अपनी माता का मरणोपरांत नेत्र दान कराकर अनुकरणीय कार्य किया है। बसंती लाल वैद ने बताया कि लायंस क्लब का यह 398वां नेत्र दान है। ऑप्टोमेटिस्ट राहुल छिपा ने शल्य क्रिया कर नेत्र उत्सारित किये। इस कार्य मंे एस एन बंसल, अशोक सोनी, स्टाफ से रेखा राव, हर्षिता सेन उपस्थित रहे। उत्सारित नेत्रों को गोमाबाई नेत्रालय नीमच भिजवाए गए। लायंस क्लब ने मृत आत्मा की शांति की प्राथना की एंव इस अनुकरणीय कार्य के लिए परिवार जन का आभार प्रकट किया।
Next Story