लायन्स क्लब ने चेचानी का किया अभिनन्दन
चित्तौड़गढ़। लायन्स क्लब ने अमित कुमार चेचानी का राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय के हेड क्वार्टर कमिश्रर जनसपंर्क व प्रचार-प्रसार के पद पर नियुक्त होने पर लायन्स क्लब के अध्यक्ष बसंती लाल वेद व पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार सोनी ने चेचानी को उपरना ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष वेद ने कहा कि अमित चेचानी द्वारा लॉयन्स क्लब की गतिविधियों को प्रसारित करने में भी सक्रिय योगदान रहा है। पूर्व अध्यक्ष सोनी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वह इसी तरह अपनी जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक निभाते हुए अपने जीवन मे निरंतर आगे बढ़ते रहें। चेचानी ने इस अवसर पर लॉयन्स क्लब चित्तौड़गढ़ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लॉयन्स क्लब चित्तौड़गढ़ पिछले कई सालों से समाजोपयोगी कार्य सफलतापूर्वक कार्य कर रहा है और नई-नई ऊंचाइयों को छु रहा है जो चित्तौड़गढ़ जिले के लिए गर्व का विषय हैं।