लायंस क्लब ने किया पौधारोपण का आगाज
चित्तौड़गढ़। लायंस क्लब ने वृहद स्तर पर वृक्षारोपण की शुरुआत दुर्ग मार्ग स्थित राजकीय पुरुषार्थी उमावि के प्रांगण से की। दीपक वैष्णव ने बताया कि शनिवार को प्रधानाचार्य शभुलाल भट्ट व स्कूल के स्टाफ व विद्यार्थियों की उपस्थित में 3 से 4 वर्ष तक विकसित फल दार व छाया दार वृक्षों का रोपण किया गया। साथ ही स्कूल के स्टाफ व छात्रों को इन पौधों के देखरेख की शपथ दिलाई गई। नरेश नाहर ने बताया कि क्लब द्वारा विभिन्न संस्थान में ओर अधिक से अधिक पौधा रोपण को अभियान के रूप मे चलाने की शुरुआत की है। अगले वर्ष क्लब इन सभी रोपित वृक्षों की देख रेख व विकसित करने वाली श्रेष्ट 5 संस्थान को लायंस पर्यावरण अवार्ड से सम्मानित भी करेगा। इस अवसर पर सत्यनारायण बंसल, अशोक सोनी, संजय ईटोदिया, सुनील आगाल, शंभू गिरी गोस्वामी, स्टाफ हेमलता नुवाल, विनोद कुमार तलेसरा, राजू पालीवाल एवं नारायण खटीक आदि सभी का सहयोग रहा।