भागवत कथा श्रवण करने से होता है पुण्य का लाभ
चित्तौड़गढ़ श्री परशुराम भागवत सेवा समिति चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में आयोजित सेंती स्थित श्री चमत्कारी सांवरिया सेठ मंदिर निर्माण हेतु आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के सप्तम विश्राम दिवस पर कथा व्यास भागवत आचार्य जनार्दन मौड़ ने बताया की श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने से पूर्व जन्म के किए हुए पाप नष्ट हो जाते हैं एवं कथा श्रवण करने से पुण्य का लाभ होता है श्री परशुराम भागवत सेवा समिति के अध्यक्ष हरिओम मौड़ एवं सरक्षक डॉक्टर योगेश व्यास ने बताया कि कथा के विश्राम दिवस पर प्रभु की परम मित्र सुदामा जी के चित्रों का वर्णन प्रभु के गोलोक धाम जाना परीक्षित महाराज को तक्षक नाग के द्वारा डासना एवं उद्धार की कथाओं का लाभ भक्तों को कराया जिससे भक्त इतने भाव भाव विभोर हो गए की अपनी आंखों से अश्रु की धारा बहने लगी भागवत कथा के सातवे दिवस पर कथा व्यास जी पं श्री जनार्दन जी मौड का श्री चमत्कारी साँवरियासेठ मंदिर मण्डल अध्यक्ष सत्येन्द्र जी मौड और संरक्षक आशीष उपाध्याय,प्रवीण जोशी,नरेन्द्र टांक,हरिओम सिंह,विजय माली,घितालाल धाकड़ आदि द्वारा साफा और शाॅल ओढाकर तथा स्वागत किया और सभी वादको ,साऊण्ड सेवा ,यू ट्यूब लाईव तथा सेवा देने वालो का भी स्वागत किया,और भागवत मे सात दिवस मे जो भी भेंट राशि प्राप्त हुई वो सम्पूर्ण राशि व्यास जी और परशुराम भागवत सेवा समिति द्वारा मंदिर निर्माण हेतु भेंट की गई।सभी भक्तजनो का जिन्होने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सेवाएं दी और कार्यक्रम को सफल बनाया सभी का चमत्कारी साँवरिया सेठ मंदिर मण्डल आभार व्यक्त किया