शिव पुराण सुनने से मिलती है भगवान शंकर की विशेष कृपा-संत दिग्विजय राम

शिव पुराण सुनने से मिलती है भगवान शंकर की विशेष कृपा-संत दिग्विजय राम
X


चित्तौड़गढ़। रामद्वारा में चल रहे चातुर्मास सत्संग अंतर्गत शिव महापुराण की कथा के संबंध में संत दिग्विजय राम ने बताया कि श्रावण के महिने में भगवान शंकर की सेवा पूजा करने का मिलता है विशेष लाभ शिव पुराण सुनने पर भगवान शिव की विशेष कृपा होती है। शिवपुराण के प्रारंभ ग्रंथ में शिवपुराण के महत्व का वर्णन किया गया जिसमें बताया गया कि पापी से पापी व्यक्ति भी अगर शिव जी की उपासना करें तो उसका उद्धार हो सकता है। शिव पुराण कथा महात्म्य के अंतर्गत यह बताया गया है कि इसी संदर्भ में कथा प्राप्त होती है कि देवराज बिन्दुक और चंचुला का शिव पुराण सुनकर उद्धार हो गया। पद्म पुराण से लिए गए शिवपुराण महातम में भगवान शिव की भक्ति करने का विशेष महत्व बताया गया है। साथ ही आपने यह भी बताया कि राम और शिव एक दूसरे के प्रिय है इसलिए संतो ने अपनी वाणी में लिखा है शिवजी निशदिन राम उचारे राम बिना दूजो नहीं धारे। 
 

Next Story