संगीत साधना संस्थान के निदेशक का किया साहित्यिक सम्मान
X
By - Bhilwara Halchal |26 Oct 2023 4:00 PM IST
चित्तौडगढ़़। सूरतगढ़ निवासी साहित्य साधना संस्थान के निदेशक ईश्वरलाल सूडीया व तीजा देवी के चित्तौडगढ़़ पहुंचने पर भारतीय दलित साहित्य अकादमी ने कलम तथा गुलदस्ता एवं उपरना पहनाकर सामाजिक व साहित्यक सम्मान किया गया। सामाजिक सम्मान करते हुए अकादमी जिला प्रवक्ता पार्वती सालवी ने उनके साहित्य कला संस्कृति को बढ़ावा देने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हूऐ सराहना की।
Next Story