शतरंज के नन्हें शातिरों ने राज्य स्तर पर बढाया चित्तौड़ का मान

शतरंज के नन्हें शातिरों ने राज्य स्तर पर बढाया चित्तौड़ का मान
X


चित्तौड़गढ़। जिला शतरंज संघ द्वारा राज्य स्तरीय शतरंज अंडर-9 बालक-बालिकाओं की प्रतियोगिता का जयपुर के जयश्री पेडी़वाल ग्लोबल स्कूल, जगतपुरा में आयोजन हुआ। राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता मे कुल 7 राउंड मैच स्विस तकनीक से खेले गए, जिसमे अंडर-9 में विभिन्न जिलो से 64 बालिका प्रतिभागियों और 143 बालक प्रतिभागियों ने भाग लिया। अंडर-9 लडकियों मे यशस्विनी सौमित्र भट्टाचार्य ने छठ्ा स्थान और वैभवी लोकेश मेड़तवाल को नवां स्थान मिला, जिन्हें तकनीक आधार और वरियता क्रमानुसार राज्य स्तरीय टोप टैन केटेगरी मे श्रेष्ठ चुना गया। इसी तरह अंडर-9 लडकों में ऋग्विद प्रवीण टांक ने 25वां स्थान, सिद्धार्थ सोनु ठेलावत 60 वें स्थान और क्षिपन्यू कमलेश कुमार शर्मा 65 वें स्थान पर रहे, जिन्हें राजस्थान राज्य शतरंज संघ की ओर से ट्राफी, मेडल और प्रमाण-पत्र दिए गए। नन्हें शातिरों की टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चित्तौड़गढ़ लौटने पर कैलाश भूतड़ा, निलेश बल्दवा, चंदन जैन, पीयूष काबरा, नदीम शेख, डॉ. लीना भट्टाचार्य, मनोज वशिष्ठ, गायत्री टांक, शशि शर्मा, विनीता मेड़तवाल, हैप्पी ढेलावत, आशुतोष कुमार, चेतन गौड़, विष्णु शंकर कुमावत, अली असगर बोहरा, दीप सिंह, वरुण कृपलानी, कार्तिक, ऋतिक, हिमांशु आदि ने स्वागत, अभिनंदन कर खिलाड़ियों का मुंह मिठा कराया।
 

Next Story