लोन लेने वाले सावधान: जालसाज लगा सकते हैं चपत
X
By - Bhilwara Halchal |24 Aug 2023 5:45 PM IST
कई बार कुछ ऐसे काम पड़ते हैं, जिनके कारण लोगों को लोन लेना पड़ता है। कोई पर्सनल लोन लेता है, तो कोई होम लोन, तो कोई अन्य तरह का लोन। पर अगर आप लोन ले रहे हैं, तो आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें। वरना आप भी लोन के नाम पर ठगी का शिकार हो सकते हैं, क्योंकि जालसाज ऐसा कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए...
लोन लेते समय इन बातों का रखें ध्यान:-
पहली बात
- आपके पास कोई लोन ऑफर का मैसेज आए, ईमेल आए या कॉल आए, तो बिना जांच परख के कोई भी गोपनीय जानकारी शेयर न करें। वरना आप ठगी के शिकार हो सकते हैं, क्योंकि जालसाज लोगों को लुभावने लोन के ऑफर्स देकर उनकी जानकारी लेकर ठग लेते हैं।
दूसरी बात
- ध्यान रखें कि हमेशा बैंक से ही लोन लेने की कोशिश करें। किसी एप के चक्कर में न ही पड़ें, तो बेहतर रहेगा क्योंकि कई फर्जी एप लोगों को लोन का अप्रूवल देती है। इसके बाद वो उनसे प्रोसेसिंग फीस भरने को कहती है और जैसे ही आप ये अमाउंट देते हैं, उसके बाद ये आपको लोन नहीं देती और आपके पैसे लेकर चंपत हो जाती है।
तीसरी बात
- किसी ब्रोकर से लोन लेने से पहले उसकी अच्छे से पड़ताल कर लें। कई बार ये ब्रोकर आपसे सारे दस्तावेज ले लेते हैं और आपको फर्जी लोन अप्रूवल के दस्तावेज दिखाकर खाली चेक तक ले लेता है। उसके बाद जब तक आप कुछ समझ पाते हैं, तब तक ये इन चेक की मदद से आपके खाते से पैसे निकालकर चंपत हो जाते हैं।
चौथी बात
- जालसाज आजकल लोगों को ईमेल, मैसेज और यहां तक की व्हाट्सएप पर लोन देने के कई लुभावने ऑफर्स भेज रहे हैं। इसमें एक लिंक दिया होता है, जहां जाकर आपको अपनी जानकारी देनी होती है, जिसमें बैंकिंग जानकारी भी शामिल होती है। इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आता है, जिसे बताने के लिए कहा जाता है और जैसे ही आप ये बताते हैं आपके अकाउंट से पैसे निकल जाते हैं। इसलिए ऐसे फर्जी लिंक से बचकर रहें।
Next Story