लोकसभा चुनाव 2024: टकरार या बनेगी बात? सीट बंटवारे को लेकर AAP और कांग्रेस के बीच बैठक आज
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मात देने के लिए विपक्षी दलों का गठबंधन I.N.D.I.A काफी ऐक्टिव हो गया है। आज दिल्ली में लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच अहम बैठक है। इस बैठक में आप के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज शामिल होंगे। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि दिल्ली में सीट बंटवारों का मसला आसान नहीं है, क्योंकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी का दबदबा काफी ज्यादा है, ऐसे में कांग्रेस के खाते में कौन सी सीट जाएगी और कौन सी नहीं, इस बात पर फैसला लेना चुनौतीपूर्ण होगा। उधर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का कहना है कि विभिन्न दलों के साथ बैठक जारी रहेगी। हम बैठक में सबसे पहले वहां की सीटों के बारे हमारी समझ रख रहे हैं फिर उनसे उनका आकलन पूछ रहे हैं। आज हम आम आदमी पार्टी के साथ बैठक करेंगे। सीट बंटवारे पर चारों तरफ अच्छी बातचीत जारी है।'
पार्टी सूत्रों के अनुसार, जहां आम आदमी पार्टी की सरकार है वहां, आप और कांग्रेस को दिल्ली और पंजाब में सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर काम करना होगा। पंजाब में आप और कांग्रेस दोनों की राज्य इकाइयां अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं और कोई समझौता नहीं करना चाहतीं। सूत्रों ने पहले पंजाब में कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना से इनकार किया था। आंतरिक विचार-विमर्श के बाद कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए I.N.D.I.A गठबंधन की समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ कुछ राज्यों में सीट-बंटवारे पर बातचीत शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, इसी क्रम में पंजाब और दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ सीट बंटवारे को लेकर औपचारिक बातचीत आज से शुरू होगी।
दिल्ली में आसान नहीं सीट शेयरिंग
दिल्ली में कांग्रेस का आम आदमी पार्टी के साथ सीट शेयरिंग को लेकर तालमेल नहीं बैठ पा रहा है। वहीं,अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में पंजाब के लोगों से 13 में से 13 लोकसभा सीटें मांगी थी। सीएम केजरीवाल के इस बयान के बाद पंजाब में सीट शेयरिंग कैसे होगी इस पर सवाल है। इतना ही नहीं, पंजाब में कांग्रेस भी आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर हमलावर हैं। ऐसे में सीट शेयरिंग की राह आसान नहीं होगी। सोमवार को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच होने वाली मीटिंग काफी अहम होने वाली है। इंडिया गठबंधन के अन्य घटक दलों की भी इस बैठक पर नजर रहेगी।