हंगामे कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

हंगामे कारण लोकसभा की कार्यवाही  स्थगित
X

नयी दिल्ली,  ) सत्ता पक्ष और विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही सोमवार को अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
विपक्ष के हंगामे के कारण पूर्वाह्न 11 बजे प्रश्नकाल स्थगित होने के बाद दोपहर 12 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो सत्ता पक्ष के निशिकांत दुबे ने अमेरिकी अखबार न्यूयार्क टाइम्स में छपी खबर का हवाला देते हुए कुछ कहना शुरू किया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चीन ने कांग्रेस की आर्थिक मदद की है। उनके इतना कहते ही सत्ता पक्ष के सदस्य अपनी-अपनी सीटों के पास खड़े होकर जोर-जोर से हंगामा करने लगे।

Next Story