लोकसभा चुनाव की घोषणा नए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के बाद होगा !

लोकसभा चुनाव की घोषणा  नए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के बाद होगा !
X

दिल्ली। देशभर में लोकसभा चुनाव  की घोषणा  पर अब सभी की निगाह लगी  है। इसी बीच, चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और पिछले महीने अनूप चंद्र पांडेय रिटायर हो गए थे। इसके बाद अब दो चुनाव आयुक्तों के पद खाली हैं। इन पदों पर नियुक्ति के लिए अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 15 मार्च को बैठक हो सकती है। खाली हुए चुनाव आयुक्तों के पदों को भरने के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले पैनल की 15 मार्च को शाम 6 बजे बैठक होगी। यानी कि 15 मार्च के बाद ही लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो सकती है।

सेलेक्शन कमिटी की मीटिंग 15 मार्च को होगी और निर्वाचन आयुक्त के रूप में नियुक्ति के लिए नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति राष्ट्रपति की तरफ से की जाएगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को अरुण गोयल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था और कानून मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी करके इसकी घोषणा की।

Next Story