लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित, विपक्ष की मांग अविश्वास प्रस्ताव पर पहले हो चर्चा
X
By - Bhilwara Halchal |3 Aug 2023 6:23 AM
नई दिल्ली। लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई है। दिल्ली सेवा विधेयक मंगलवार को पेश किया गया था। बुधवार को हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। आज इस विधेयक पर चर्चा होनी है लेकिन फिलहाल सदन की कार्यवाही हंगामे के चलते स्थगित करनी पड़ी है। विपक्षी सांसद अधीर रंजन चौधरी, एनके प्रेमचंद्रन, सुशील कुमार रिंकू और असदुद्दीन ओवैसी इस विधेयक के खिलाफ संसद में प्रस्ताव पेश कर सकते हैं। सरकार आज संसद में डाटा प्रोटेक्शन बिल को भी पेश करेगी।
Next Story