शराब ठेकेदार के साथ 8.15 लाख की लूट का खुलासा, तीन मुख्य आरोपित व तीन सहयोगी गिरफ्तार 

 शराब ठेकेदार के साथ 8.15 लाख की लूट का खुलासा, तीन मुख्य आरोपित व तीन सहयोगी गिरफ्तार 
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। आसींद में एक शराब ठेकेदार के साथ हुई 8.15 लाख रुपये की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस वारदात को अंजाम देने वाले तीन मुख्य आरोपितों व वारदात में सहयोगी की भूमिका अदा करने वाले तीन अन्य आरोपितो को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपितों को बापर्दा रखा गया है, जिनकी गवाहों से शिनाख्त परेड करवाई जायेगी।   
आसींद पुलिस के अनुसार, मालियों का मोहल्ला, वार्ड नंबर 15 आसींद निवासी नौरतमल पुत्र मदनलाल मेवाड़ा  ने 23 फरवरी को थाने में रिपोर्ट दी कि वहख्  माधव हेरीटेज ब्यावर रोड आसीन्द से अपने घर जा सहा था। शाम 7:08 वहां से रवाना होकर 7.15 बजे  सुनिल ऑटोमोर्टस भीलवाडा रोड के पास पहुंचा था कि पीछे से आई एक अन्य बाइक पर सवार तीन लोगों ने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया और बैग छीनकर ले गये। बैग में 8 लाख 15 हजार रुपये थे। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने लूट का केस दर्ज किया।  
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने वारदात को गंभीरता से लेते हुये एएसपी विमल सिंह नेहरा व एएसपी सहाड़ा रोशन पटेल के सुपरविजन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया।  टीम ने रूट पर लगे 200 सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। डीएसबी के कांस्टेबल राघवेंद्र सिंह की सूचना पर तीन बदमाशों को रैकी करने, योजना बनाने में सहयोगियों के साथ ही वारदात को अंजाम देने वाले तीन युवकों व वारदात के लिए वाहन उपलब्ध कराने वाले युवक सहित आधा दर्जन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस राशि की बरामदगी के प्रयास कर रही है।  

इनको किया गिरफ्तार 

 गौतम सिंह उर्फ  लक्की गौहान 21 पुत्र नैन सिंह  राजपूत निवासी दौलपुरा, देवगढ़, राजसमंद हाल किरायेदार चंद्रशेखर आजाद नगर , भीलवाड़ा, विष्णु 22 पुत्र  शिवकुमार   निवासी मकान नम्बर 3 एन 19 चन्द्रशेखर आजाद नगर, अज्जु उर्फ अजय साइमन 24 पुत्र साइमन सिलास ईसाई  निवासी मकान नम्बर 4 वीं 11 चन्द्रशेखर आजाद नगर , दिलीप 23 पुत्र सुखलाल मेवाडा निवासी जनारडा, कटार थाना आसीन्द , भगवान उर्फ भावेश उर्फ  भगु 22 पुत्र धर्मीचन्द मेवाडा  निवासी बिचला बाडिया रतनपुरा,  थाना बदनोर, ब्यावर व सुठेपा, बड़लियास निवासी सद्दीक 21 पुत्र रज्जाक मोहम्मद मंसूरी।  

दो माह पहले शराब पार्टी में बन गई थी लूट की योजना
पुलिस ने बताया कि दो माह पहले आरोपितों ने आसींद के बाहर शराब पार्टी की थी। इस दौरान आरोपित दिलीप मेवाड़ा ने शराब ठेकेदार नौरतमल द्वारा शाम के समय अपने ऑफिॅस से कैश घर ले जाने व कैश ज्यादा होने की बात साथियों से कहते हुये उन्हें लूट की योजना बताई। इसके बाद उसके साथ शराब पार्टी कर रहे आरोपितों ने एक -दूसरे से सलाह मशवरा कर लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए प्लान तैयार किया।  

लक्की, विष्णु और अज्जु ने की रैकी
पुलिस के अनुसार, 23 फरवरी को लक्की चौहान, विष्णु व अज्जु ने शराब ठेकेदार नौरमतल के ऑफिस के बाहर जाकर आरोपित दिलीप मेवाड़ा व भावेश उर्फ  भगवान मेवाड़ा से संपर्क किया। इसके बाद लक्की उर्फ गौतम सिंह, विष्णु, अज्जु व दिलीप मेवाड़ा ने नौरत के ऑफिस के बाहर रैकी की। 

नौरत  बैग लेकर निकला तो दिलीप ने साथियों को इशारे से दी सूचना
पुलिस ने बताया कि नौरतमल शाम सात बजे अपने ऑफिस से 8.15 लाख रुपये की नकदी रखा बैग लेकर बाइक से निकला। इस दौरान नौरत की रैकी कर रहे दिलीप मेवाड़ा ने तीनों आरोपितों लक्की, विष्णु व अज्जु को ईशारा कर वारदात कारित करने के निर्देश दिये। 

इसके बाद इन तीनों ने पीछा कर दिया लूट को अंजाम
उधर, दिलीप मेवाड़ा से निर्देश मिलने के बाद लक्की चौहाना, विष्णु और अज्जु अपनी बाइक लेकर नौरतमल के पीछे लग गये। इसके बाद नौरत की बाइक के पास अपनी बाइक ले जाकर इन बदमाशों ने नौरत की बाइक के आगे रखा रुपयों भरा बैग छीन लिया और फरार हो गये।    

Next Story