रासलीला में मनाया भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव

रासलीला में मनाया भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- निकटवर्ती जित्या माफी गांव में लक्ष्मी नारायण मंदिर जिर्णोद्धार को लेकर नव कुंडात्मक हरिहर महायज्ञ की शुरुआत गुरुवार से हो गई, तीसरे दिन शनिवार को जोड़ो ने हवन कुंड में पंडितों के वैदिक मंत्रोचार के साथ आहुतियां लगे, वहीं शुक्रवार रात्रि को रासलीला में श्री राधाकृष्णा लीला संस्थान वृंदावन के 25 कलाकारों के द्वारा भगवान श्री कृष्ण के जन्म की झांकी सजाते हुए जन्मोत्सव मनाया । ग्रामीण प्रकाश शर्मा ने बताया कि गांव में छोटे लक्ष्मी नारायण मंदिर का जिर्णोद्धार को लेकर स्वर्ण कलश, प्रतिष्ठा महोत्सव एवं कुंडात्मक हरिहर महायज्ञ की शुरुआत गुरुवार से हुई, नौ दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार को जल कलश यात्रा के साथ शुरू हुई इसके तीसरे दिन शनिवार को यज्ञाचार्य याज्ञिक सम्राट पंडित गिरिधर रामजी त्रिवेदी बनारस काशी ने सुबह सभी 21 जोड़ों का शुद्धिकरण कर पूजा आरंभ की, जिसमें सबसे पहले यज्ञ मंडप स्थल में स्थापित देवी-देवताओं का आहान कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की, इसके बाद वैदिक मंत्रोचार के साथ जोड़ों ने हवन कुंड में आहुतियां लगाई, वही शनिवार को तीसरे दिन इस महायज्ञ में 7 लाख आहुतियां लगाने का संकल्प लिया । 8 मार्च को मंदिर जिर्णोद्धार, स्वर्ण कलश की स्थापना व महा आरती के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी तथा प्रसादी का भोग लगाकर प्रसादी वितरण की जाएगी । प्रतिदिन रात्रि 8:00 बजे वृंदावन के श्री राधाकृष्णा लीला संस्थान के कलाकारों द्वारा भव्य रासलीला का आयोजन किया जाता है ।।

Next Story