प्राचीन मंदिर से भगवान शिव की मूर्ति चोरी, पुजारियों में रोष, पुलिस चोर को तलाशने में जुटी
मंदिर के पुजारी नारायण गोस्वामी के अनुसार ऋण मुक्तेश्वर मंदिर अति प्राचीन है। उन्होंने कहा कि वे रोजाना की तरह बुधवार सुबह जब पूजा करने मंदिर पहुंचे तो उन्हें मंदिर में भगवान की मूर्ति नहीं दिखी।मध्यप्रदेश के बड़वानी में स्थित प्राचीन ऋण मुक्तेश्वर शिव मंदिर से भगवान शिव की मूर्ति चोरी हो गई। मामला हैरान करने वाला है, क्योंकि मंदिर नर्मदा के बेक वाटर में पानी के बीचोंबीच स्थित है, जहाँ नाव से जाना पड़ता है। सुबह पुजारी पूजा करने पहुंचे तो चोरी का पता चला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार बड़वानी के राजघाट पर नर्मदा नदी के बेक वाटर के बीच स्थित ऋण मुक्तेश्वर मंदिर से भगवान शिव की मूर्ति चोरी हो गई। मंदिर के पुजारी नारायण गोस्वामी के अनुसार ऋण मुक्तेश्वर मंदिर अति प्राचीन है। उन्होंने कहा कि वे रोजाना की तरह बुधवार सुबह जब पूजा करने मंदिर पहुंचे तो उन्हें मंदिर में भगवान की मूर्ति नहीं दिखी। उन्होंने तुरंत पुलिस को इस बात की सूचना दी। उन्होंने रोष जताते हुए कहा कि जिस किसी ने यह हरकत की है उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए।,कोतवाली थाना प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि राजघाट के समीप नर्मदा के बेक वाटर के बीच बने मंदिर से किसी ने मुख्य शिवलिंग के पास रखा छोटा शिवलिंग चुराया है। सूचना मिलते ही हम लोग यहां पहुंचे और हमने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। फिलहाल मामला पंजीबद्ध कर लिया है, और चोर की तलाश की जा रही है।