बगीचा तेरस पर प्रभु विट्ठल नाथ अपने निज बगीचे में पधारें

बगीचा तेरस पर प्रभु  विट्ठल नाथ अपने निज बगीचे में पधारें
X

नाथद्वारा  दर्पण पालीवाल। पुष्टिमार्गीय द्वितीय पीठ प्रभु श्री विट्ठल नाथ जी मंदिर नाथद्वारा में होली के अवसर पर गुलाल एवं रसिया की धूम चरम पर । द्वितीय पीठ  विट्ठल नाथ  मंदिर में प्रतिदिन गुलाल कुंड एवं कुंज के मनोरथ हो रहे हैं  ठाकुर जी को अनेक प्रकार से लाड़ लड़ाए जा रहे हैं । द्वितीय पीठाधीश्वर कल्याण राय  महाराज एवं द्वितीय गृह युवराज हरि राय बावा एवं वाग्धिश बावा द्वारा ठाकुर जी की अनेक प्रकार से सेवा धराई जा रही है शुक्रवार को बगीचा तेरस पर प्रभु श्री विट्ठल नाथ जी अपने निज बगीचे में पधारें वहां पर कुंज में ठाकुर जी को होली खिलाई गई। इस अवसर पर श्रीनाथजी मंदिर से बृजवासी रसिया गान करने विट्ठल नाथ जी मंदिर में पधारेंगे प्रतिदिन राजभोग के समय ठाकुर जी को गुलाल अबीर चंदन चौआ से होली खिलाकर सैकड़ो भक्तों को शराबोर किया जाता है एवं शाम विट्ठल नाथ जी मंदिर में विश्व प्रसिद्ध रसिया गान किया जा रहा है प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में भक्ति इसका आनंद उठा रहे हैं वृंदावन से आए सखी एवं नाथद्वारा की सखी का रसिया  नृत्य प्रस्तुत करने से संपूर्ण मंदिर ब्रज समान हो गया नाथद्वारा के एवं बाहर से आए हुए वैष्णव जन ने खूब आनंद लिया। 

Next Story