कार डेकोर की दुकान में लगी आग से लाखों का नुकसान

कार डेकोर की दुकान में लगी आग से लाखों का नुकसान
X


चित्तौड़गढ़। महाराणा प्रताप सेतु मार्ग पर स्थित कार डेकोर की दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक आग लग गई। आग लगने के समय दुकान का मालिक दुकान बंद कर अपने घर गया हुआ था। पड़ोसियों की सूचना पर मालिक जब पहुंचा तब तक लाखों का सामान जल चुका था। मौके पर दमकल ने पहुंच आग पर काबू पाया। महाराणा प्रताप सेतु मार्ग पर स्थित न्यू श्रीनाथ कार डेकोर की दुकान पर अचानक आग लग गई, घटना के दौरान दुकान मालिक केसरी मल पुत्र डालचंद्र कुमावत घटियावली गया हुआ था। पड़ोसी दुकानदारों ने जब शटर के अंदर से धुआं निकलता हुआ देखा तो दुकान मालिक को सूचना दी। केसरीमल के अलावा पड़ोसियों ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचित किया, जिस पर दमकल ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लाखों का कार डेकोर की सामग्री जलकर राख हो गई। 
 

Next Story