शोर्ट सर्किट से मोबाइल की दुकान मंे लगी आग से लाखो का नुकसान
चित्तौड़गढ़। शहर के पावटा चौक स्थित मोबाईल और इलेक्ट्रोनिक उपकरण की दुकान में शोर्ट सर्किट से लगी भीषण आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। एएसआई देवीलाल ने बताया कि पावटा चौक में राजकुमार जैन का जैन मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक स्टोर और ई मित्र सेंटर है। जहां पर मिनी एटीएम के अलावा मोबाइल रिपेयरिंग, मित्र सेंटर के उपकरण रखे हुए थे। शनिवार देर रात अचानक दुकान में आग लग गई। पड़ोसियों ने इसकी जानकारी दुकान मालिक को दी। साथ ही पुलिस ने फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुला लिया। मौके पर फायर बिग्रेड और पुलिस पहुंच गई। आग फैलते देख पुलिस ने पड़ोसियों की मदद से दुकान के शटर का ताला तोड़ दुकान खोलकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लोगों ने सामान बाहर निकाले तो फिर से अचानक आग लग गई। इस पर दुबारा फायर ब्रिगेड ने फिर से आग बुझाई। इस काम को करीब तीन से चार घंटे लग गए। दुकान मालिक राजकुमार जैन ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर आग लगने से 8 से 9 लाख रुपए का नुकसान माना जा रहा है। पुलिस और आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।