दो प्रधानमंत्री गंवा दिए....राहुल गांधी की सुरक्षा में हुई चूक से नाराज खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जम्मू कश्मीर में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक को लेकर केंद्र सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर केंद्र सरकार को खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि यह बुहत ही निराशाजनक है। यह भारत सरकार की प्रमुख जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि भारत पहले ही दो प्रधानमंत्री और कई नेताओं को सुरक्षा में लापरवाही की वजह से खो चुका है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम पहले ही दो प्रधानमंत्री खो चुके हैं इसलिए राहुल गांधी को बेहतर सुरक्षा मिलनी चाहिए।
बता दें कि बनिहाल में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा रुक गई थी जिस पर कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि उन्हें आगे सुरक्षा नहीं मिल रही है इसलिए यात्रा को रोक दिया गया है। NSG ने सुरक्षा को लेकर कुछ सवाल उठाए थे। जिस वजह से यात्रा को रोकना पड़ा था।हालांकि 10 मिनट के बाद यात्रा को फिर से शुरू कर दिया गया।
वहीं इस पर कांग्रेस के महासचिव और पार्टी के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर राहुल की सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल उठाए। उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी की सुरक्षा से खिलवाड़ करके सरकार ने अपने निम्नतम से भी निम्नतम स्तर का प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस दौरान इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या को याद दिलाते हुए कहा कि किसी भी सरकार और प्रशासन को ऐसे मामलों पर राजनीति करने से बाज आना चाहिए।