लोठ का कांग्रेस प्रदेश सचिव मनोनयन पर किया स्वागत
चित्तौड़गढ़। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नवनियुक्त प्रदेश सचिव रणजीत लोठ का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्री चौराहा पर भव्य आतिशबाजी कर स्वागत किया। इस अवसर पर मेवाड़ी पाग, साफा, उपरना ओढ़ा कर व मिठाई खिला कर कार्यकर्ताओं ने मुंह मीठा कराया। इस मौके पर नवनियुक्त प्रदेश सचिव रणजीत लोठ ने शीर्ष नेतृत्व व गोविन्द सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी रंधावा व सहप्रभारी विरेन्द्र सिंह राठौड़, सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत का आभार जताते हुए कहा कि उनके जैसे साधारण कार्यकर्ता को सचिव बनाकर कांग्रेस ने यह साबित किया कि कांग्रेस हर छोटे से छोटे कार्यकर्ता का ध्यान रखती है व सभी का आभार प्रकट किया। इस दौरान उपसभापति कैलाश पंवार, पार्षद टिंकू धामानी, नवीन सिंह तंवर, रामगोपाल लौहार, शैलेन्द्र सिंह शक्तावत, कमल गुर्जर, मो. आरीफ, राजेश सोनी, नरेन्द्र विजयवर्गीय, मनीष चावला, सुरेश कोदली, गिरीराज राठौड़, अभिषेक गर्ग, लोकेन्द्र सिंह राणावत, गौतम विजयवर्गीय, अनिल भारद्वाज, संदीप बोहरा, सचिन त्रिपाठी, मनीष त्रिपाठी, छगन चावला, राकेश घारू, जगदीश टांक, त्रिलोक सालवी, रणजीत घारू, शांतिलाल सालवी, भागीरथ मोची, चांदमल आमेरिया, अभिषेक श्रीमाल, मनीष शर्मा, शोएब पठान, सलीम भाई आदि कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।