प्रेमी ने प्रेमिका के पति को उतारा मौत के घाट

प्रेमी ने प्रेमिका के पति को उतारा मौत के घाट
X


चितौड़गढ़। सदर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के सामने शुक्रवार देर रात हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में आरोपी को डिटेन कर लिया। सदर थाना अधिकारी हरेंद्र सिंह सोढा ने बताया कि सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के सामने स्थित कमल होटल के समीप एक खानाबदोश व्यक्ति की अज्ञात व्यक्ति ने सिर पर सरिए से वार कर हत्या कर दी। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली जिसमें मृतक की पहचान विष्णु पिता नानुराम रंगास्वामी निवासी कच्ची बस्ती निंबाहेड़ा के रूप में हुई। मृतक अपने बच्चों के साथ इधर उधर भंगार बीन कर खानाबदोश जिंदगी व्यतीत करता था। पुलिस द्वारा मौके पर मौजूद उसके बच्चों से पूछताछ पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा झगड़ा कर उसके पिता के सिर पर लोहे के सरिए से वार करना बताया। पुलिस द्वारा खानाबदोश व्यक्तियों से लगातार पूछताछ में सामने आया कि हत्या रमेश पिता नारू लाल भील निवासी कलधर थाना पाटन बांसवाड़ा द्वारा की गई। इसके साथ ही जानकारी मिली कि मृतक की पत्नी मंजू कुछ माह पूर्व रमेश के साथ रहने चली गई थी जो करीब 1 सप्ताह पूर्व ही वापस विष्णु के पास आई थी। बीती रात रमेश उसे वापस ले जाने के लिए आया था इसी दौरान रमेश व मृतक विष्णु के बीच कहासुनी हो गई जिसमें रमेश ने विष्णु के सिर पर लोहे के सरिये से वार कर दिया जिससे विष्णु की मौके पर ही मौत हो गई और रमेश फरार हो गया। सदर थाना पुलिस ने करीब 4 घंटे में ही खानाबदोश व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए आरोपी को शास्त्री नगर क्षेत्र से डिटेन कर लिया। पुलिस द्वारा प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है।
 

Next Story