लेफ्टिनेंट कर्नल पोखरना ऑपरेशन रक्षक अवार्ड से सम्मानित

लेफ्टिनेंट कर्नल पोखरना ऑपरेशन रक्षक अवार्ड से सम्मानित
X

भीलवाड़ा हलचल। भारतीय सेना ने सीमा पर अदम्य साहस के लिए भीलवाड़ा निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल राहुल पोखरना को सेना मेडल ऑपरेशन रक्षक अवार्ड से सम्मानित किया। मीडिया प्रभारी मनीष बंब ने बताया कि वर्धमान कॉलोनी निवासी महावीर पोखरना के पुत्र राहुल पोखरना ने कश्मीर घाटी के शापिया मै लेफ्टिनेंट कर्नल अधिकारी तैनात है। पोखरना सन 2007 से इंडियन आर्मी में अपनी सेवाएं दे रहा है उसने विभिन्न ऑपरेशन मिशन में भाग लिया। वह 17 जाट रेजिमेंट का प्रतिभावान अधिकारी है। उरी सेक्टर मै आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा खूंखार आतंकवादियों के विरुद्ध ऑपरेशन मिशन का नेतृत्व किया। राहुल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय से ग्रहण की। बारहवीं कक्षा के बाद एनडीए से चयनित होकर भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट बना। उसके बाद कारगिल, बारामुला, कुपवाड़ा व उरी मै पोस्टिंग के दौरान संयुक्त राष्ट्र संघ की शांति सेना मै सूडान रहकर प्रतिनिधित्व किया। ।

Next Story