लेफ्टिनेंट जनरल ने किया सैनिक स्कूल का दौरा
चित्तौड़गढ़। इन्फैंट्री स्कूल, महू के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल पीएन अनंतनारायणन ने शुक्रवार को सैनिक स्कूल का दौरा किया। लेफ्टिनेंट जनरल पीएन अनंतनारायणन, एवीएसएम, एसएम के स्कूल पहुंचनेे पर स्कूल के कार्यवाहक प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव एवं प्रशासनिक अधिकारी मेजर दीपक मलिक ने स्वागत किया। बाबूलाल शिवरान ने बताया कि शुक्रवार को स्कूल के शंकर मेनन सभागार में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। इस विशेष सभा के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल पीएन अनंतनारायणन थे। स्कूल के कैडेट राज यादव ने मुख्य अतिथि का परिचय दिया। लेफ्टिनेंट जनरल पीएन अनंतनारायणन, एवीएसएम, एसएम ने 01 मई 2022 को इन्फैंट्री स्कूल, महू के कमांडेंट की नियुक्ति ग्रहण की। उन्होंने पश्चिमी थिएटर में अपनी बटालियन और एक इन्फैंट्री ब्रिगेड, उत्तरी सीमाओं पर एक इन्फैंट्री डिवीजन और राइजिंग स्टार कोर की कमान संभाली। वे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़कवासला में प्रशिक्षक और डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन में वरिष्ठ प्रशिक्षक भी रहे हैं। उनके पास बख्तरबंद ब्रिगेड मेजर और सेना मुख्यालय में उप महानिदेशक उपकरण प्रबंधन सहित विभिन्न गठन मुख्यालयों में कर्मचारियों का विविध अनुभव है। जनरल ऑफिसर डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कोर्स, आर्मी वॉर कॉलेज और नेशनल डिफेंस कॉलेज के पूर्व छात्र हैं। मद्रास विश्वविद्यालय से रक्षा, सामरिक अध्ययन में स्नातकोत्तर, रक्षा और प्रबंधन अध्ययन में दर्शनशास्त्र के मास्टर होने के अलावा, उन्होंने सिम्बायोसिस, पुणे से कार्मिक प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी प्राप्त किया है। उन्होंने स्कूल के कैडेट अंकुर को कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने, कैडेट जतिन गुर्जर को स्पोर्ट्स में बेस्ट प्रदर्शन करने, कैडेट चिंकू कुमार को बेस्ट स्कूल ओरेटर एवं कैडेट रितिका मीना को स्कूल की सभी गतिविधियों में भाग लेकर बेस्ट प्रदर्शन करने पर मेडल देकर प्रोत्साहित किया। स्कूल कैप्टन कैडेट अखिलेश ने आश्वासन दिया कि कैडेट लेफ्टिनेंट जनरल पीएन अनंतनारायणन की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ का झंडा ऊँचा रखेंगे। अंत में स्कूल के कार्यवाहक प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव ने स्कूल परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह भेट किया। लेफ्टिनेंट जनरल पीएन अनंतनारायणन ने स्कूल के प्रशासनिक भवन, कैडेट्स मैस, परीक्षा विभाग, कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, क्लबों, पुस्तकालय, अंग्रेजी भाषा प्रयोगशाला, एनडीए, हॉल आदि का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कर्नल महेंद्र सिंह एवं कर्नल बाबू फ्रांसिस भी उपस्थित रहें।