गायों में लम्पी वायरस का इलाज इंसानो की भांति गंभीरता से हो - जाजू
भीलवाड़ा । गायों में लम्पी वायरस से हजारों की संख्या में गौधन की जाने जा चुकी है एवं लाखों की संख्या में गौवंश इससे ग्रसित भी हो चुका है। जिसे लेकर पीपुल फॉर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने सरकार के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि आम लोगों का कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिस मुस्तैदी से इलाज किया गया वैसे ही चिकित्सा, दवाईयां व इंजेक्शन व खाने पीने की पशुओं के लिए भी माकूल व्यवस्था हो। जाजू ने कहा कि पशुओं के साथ इंसानों में भी इससे महामारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। इतनी बड़ी संख्या में पशुधन हानि होने से पशुपालकों को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। जाजू ने पशु संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी पशुप्रेमियों एवं संस्थाओं से सहयोग की अपील भी की। जाजू ने बताया कि सरकार के पास गो-सेस के रूप में बड़ी धनराशि जमा है, ऐसे में उस राशि का पूर्ण उपयोग गोवंश के संरक्षण हेतु किया जाना चाहिए, इससे राज्य पर अतिरिक्त वित्तीय भार भी नहीं आयेगा।