महाराष्ट्र में लग्जरी कार में लगी आग, मुश्किल से बची दो लोगों की जान

महाराष्ट्र में लग्जरी कार में लगी आग, मुश्किल से बची दो लोगों की जान
X

महाराष्ट्र के ठाणे में एक लग्जरी कार आग में अचानक आग लग गई। इसके चलते कार जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि कार सवार दो लोग समय रहते कार से उतर गए और उनकी जान बच गई। घटना शनिवार सुबह की है। जब ठाणे के मानपाड़ा इलाके में एक कार एक रिहायशी इमारत की लॉबी में थी, तभी इसमें अचानक आग लग गई। कार सवार दो लोग समय रहते कार से कूद गए। इससे दोनों की जान बच गई। घटना की सूचना पाकर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी। कार में आग क्यों लगी, इसकी जांच की जा रही है। 

Next Story