एमजी मोटर की खुदरा बिक्री में आई 11 प्रतिशत तक की गिरावट

एमजी मोटर की खुदरा बिक्री में आई 11 प्रतिशत तक की गिरावट
X

 ऑटो डेस्क। अगस्त के महीने में वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर की खुदरा बिक्री में 11 प्रतिशत तक की कमी देखी गई। अगस्त 2022 में कंपनी ने 3,823 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो पिछले साल अगस्त में में 4,315 यूनिट्स के बिक्री आंकड़े के साथ थी। इसके पीछे के कारण सप्लाई चेन में आई विभिन्न तरह की बाधा है।

सप्लाई चेन में अस्थिरता है कारण- एमजी मोटर

ऑटोमेकर ने अपने एक बयान में कहा, "सप्लाई चेन में अस्थिरता कई तरह के प्रोडक्शन प्रोसेस में आने वाली चुनौतियों का कारण बनी हुई है, हालांकि, अगले महीने से इसमें सुधार की उम्मीद है।" उन्होंने आगे कहा कि ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कंपनी अपने उत्पाद को स्थानीयकरण और नए वेरिएंट की शुरूआत सहित कई पहल कर रही है। कंपनी के पास एक मजबूत ऑर्डर बुक है।

अगले साल लॉन्च होगी नए जनरेशन की हेक्टर

एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि अगली पीढ़ी की हेक्टर को अगले साल के अंत में लॉन्च किया जाना है। इसके आने से कंपनी की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। बता दें कि नए जनरेशन वाले हेक्टर मॉडल को सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स से लैस कियाजाएगा और इसमें कॉस्मेटिक अपडेट के अलावा लेवल 2 ADAS जैसे फीचर होंगे।

 

न्यू जेन हेक्टर का इंजन पावर

वैसे हो नई जनरेशन वाली हेक्टर में बहुत से कॉस्मेटिक बदलाव किए जाने की खबर है, लेकिन इसके पावरट्रेन को पहले की तरह रखा जाएगा। इसमें पहले की तरह ही तीन इंजन विकल्प होगा, जो 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन और 2.0-लीटर डीजल इंजन विकल्प में आएगा।

 

न्यू जेन हेक्टर की कीमत

अनुमान है कि इसे 17 लाख से 26 लाख रूपये के बीच लाया जा सकता है। भारत में इसका मुकाबला, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाई राइडर,मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टाटा हैरियर,

किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा जैसी गाड़ियों से होगा।
Next Story