कुमावत समाज के निर्माणाधीन छात्रावास का विधायक आक्या ने किया अवलोकन

कुमावत समाज के निर्माणाधीन छात्रावास का विधायक आक्या ने किया अवलोकन
X


चित्तौड़गढ़। श्री कुमावत विकास एवं सेवा संस्थान के तत्वाधान में गांधीनगर में निर्माणाधीन कुमावत समाज के छात्रावास का क्षेत्रीय विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने अवलोकन किया। संस्थान सचिव राजकुमार बेरा ने बताया कि नगर के गांधीनगर क्षेत्र में निर्माणाधीन श्री चारभुजा कुमावत समाज के छात्रावास का सोमवार को विधायक आक्या ने अवलोकन कर कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सुशील शर्मा, प्रवीण सिंह राठौड़, भाजपा नगर अध्यक्ष सागर सोनी, राजन माली भी मौजूद थे। विधायक आक्या एवं अन्य पदाधिकारियों के निर्माणाधीन छात्रावास स्थल पहुंचने पर संस्थान के पदाधिकारियों एवं समाजजनों द्वारा अतिथियों का पगडी पहना एवं उपरना ओढा कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस दौरान समाजजनों ने निर्माणाधीन छात्रावास के छत हेतु आर्थिक सहयोग की मांग किए जाने पर विधायक आक्या ने छत निर्माण कार्य हेतु  आश्वासन देते हुए यथासंभव सहयोग दिए जाने की घोषणा की। इस दौरान बालचंद गेंदर, रमेश चन्द्र खन्ना, शिवलाल अडाणिया, घनश्याम खनारिया, मदन लाल खनारिया, कालुलाल सिरोठा, डी. एल. गमेरिया, इन्द्रमल सिंगनवाल, तुलसीराम बालोदिया, हरी प्रसाद दमीवाल, देवी लाल जाजपुरा, किशन लाल धनेरिया, रतन लाल गेन्दर, रमेश चन्द्र डूंगरवार, भंवर लाल सुरलिया, गोवर्धन लाल डिडवानिया, राजमल राजोरा, सुन्दर लाल चंगेरिया, शेखर नागौरा, दिनेश लाड़ना,  धीरज बालोदिया, प्रकाश धनेरिया, नारायण लाल कडवाल, रतन लाल मंडोवरा, गोपाललाल मोरवार, कैलाश चन्द्र मोरवार,  सुरेन्द्र कुमार वोरा, वृद्धिचंद दमीवाल, शंकर लाल ओस्तवाल, सत्यनारायण पडियार, बालकिशन पालडिया, सचिन मोरवार, शांतिलाल डिडवानिया,  ओम प्रकाश गेन्दर, प्रकाश प्रकाश गेन्दर, जगदीश गेन्दर, मनोहर लाड़ना, नानालाल खंडारिया, राधेश्याम डिडवानिया सहित संस्थान के सदस्य व समाजजन उपस्थित थे।
 

Next Story