मोदी सरकार की योजनाओ का प्रभावी प्रचार प्रसार करने वाले समाज का गौरव-विधायक आक्या
चित्तौड़गढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देश हित में संचालित अनेक गरीब कल्याण व जन कल्याणकारी योजनाओ से देश की अधिकांश आबादी लाभान्वित हो रही है। इन योजनाओ को जन जन तक पंहुचाने का जिम्मा सरकारी तंत्र के साथ समाज के जागरूक लोगो ने भी उठा रखा है। ऐसे जिम्मेदार लोग समाज का गौरव व नमो टॉप फेन है जो बिना किसी निजी स्वार्थ के आमजन तक योजनाओ की जानकारी व राहत पहुचाते है। यह विचार विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने सोमवार को प्रातः विधानसभा क्षैत्र के उन लोगो को जिन्होने गरीब कल्याण व मोदी सरकार की योजनाओ के प्रचार प्रसार में अपनी प्रभावी भूमिका निभाने वालों को विधानसभा कार्यालय में सम्मानित करने के दौरान उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। इस दोरान उन्होने समस्त लोगो का तिलक लगाकर एवं उपरना ओढ़ाकर सम्मान किया। इस अवसर पर मिडिया संयोजक कैलाश वैष्णव ने उपस्थित सभी युवाओ को नमो एप्लीकेशन डाउनलोड करा इससे संबंधित समस्त जानकारी साझा करते हुए एप्लीकेशन का महत्व बताते हुए समस्त प्रकार के सेवा व अन्य कार्याे को नमो एप के माध्यम से करने का संकल्प कराया। कार्यक्रम संयोजक रवि विराणी ने सोशल मिडिया पर फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर, व्हाटस एप व कुएप के माध्यम से मोदी सरकार की योजनाओ व कार्याे का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने व राजस्थान की कांर्ग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियो से आमजन को हुंए नुकसान की जानकारी जन जन तक पहुचाने की जानकारी भी इन माध्यमो से करने की जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रत्येक ग्राम पंचायत व नगर परिषद वार्डाे से तीन-तीन युवाओ को विधायक आक्या ने सम्मानित कर नमो टॅाप फेन प्रमाण पत्र, नमो की चेन, नमो पेन व नमो टी शर्ट प्रदान की। नमो एप पर प्रभावी कार्य करने वाले नरेन्द्र सिंह जवासिया, राजेश बाफना व इंस्टाग्राम पर 75 हजार फोलोवर्स वाले युवा दीपक प्रजापत व 50 हजार फोलोवर्स वाले प्रदीप माली को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सुरेश झंवर, नगर महामंत्री अनिल ईनाणी, प्रवीण सिंह राठौड़, शेलेन्द्र झंवर, राजन माली, राजेन्द्रसिंह, किशन गुर्जर, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व नमो टॉप फेन उपस्थित थे।