विधायक बैरवा पहुंचे बनेड़ा, दीवार लेखन के साथ ही सुनी जन समस्याएं

बनेड़ा ( केके भण्डारी ) भाजपा के दीवार लेखन कार्यक्रम के तहत बनेड़ा-शाहपुरा विधायक लाला राम बैरवा बनेड़ा पहुंचे । नए बस स्टैंड पर कमल के फूल का चित्रण किया गया ।
बूथ अध्यक्ष गणेश भंडारी के निवास भंडारी इंडस्ट्रीज के बाहर भी दीवार पर कमल के फूल का चित्रण किया गया और आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मिशन 400 पार के लिए सभी कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया । वरिष्ठ कार्यकर्ता रामस्वरूप भंडारी ने सभी का आभार प्रकट किया ।
कार्यक्रम के बाद मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं और कस्बेवासियों से रूबरू हुए जहां पर रोडवेज बसें, अस्पताल से संबंधित समस्याओं के साथ ही अनेक समस्याओं पर विचार विमर्श किया और अतिशीघ्र समाधान का आश्वासन देते हुए कहा कि रोडवेज बस संबंधित समस्याओं के बारे में उच्च अधिकारियों को पहले से ही अवगत करा चुके हैं जिसका शीघ्र ही समाधान होगा ।
कस्बे में स्थित एसडीएम कार्यालय में बनेड़ा एसडीएम दीपांशु सांगवान से मुलाकात कर अनेक बिंदुओं पर व्यापक चर्चा हुई । साथ ही परिसर में ही उपस्थित सुल्तानगढ़ क्षेत्र वासियों से अवैध खनन की शिकायत पर उच्च अधिकारियों से तुरंत एक्शन लेने के लिए निर्देशित किया ।
बनेड़ा को भीलवाड़ा जिले में रखने की मांग को लेकर मनीष देराश्री ने अनेक कार्यकर्ताओ के साथ विधायक बैरवा को मांग पत्र सौंपा जिस पर विधायक बैरवा ने ये मांग आगे तक पहुंचाने का आश्वासन दिया ।
विधायक बैरवा के बनेड़ा दौरे के दौरान बनेड़ा मंडल अध्यक्ष गोपाल चरण सिसोदिया, रायला मंडल अध्यक्ष परमेश्वर पारीक, जिला उपाध्यक्ष अविनाश जीनगर, प्रधान प्रतिनिधि विजेंद्र सिंह, शाहपुरा अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, महावीर सैनी, अशोक चेचानी, मुरली मनोहर व्यास, यासीन छीपा, चांदमल पारीक, महिम सुवालका, शंकर कुमावत, विनोद व्यास सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहें ।