भीलवाड़ा के बाजार रात 11 बजे तक खुले रखने की विधायक कोठारी ने कलेक्टर-एसपी से की मांग

भीलवाड़ा । शहर विधायक अशोक कोठारी ने जिला प्रशासन से भीलवाड़ा व्यापार संघ फुटकर/ हाथ ठेला (लोरी) व्यवसायी व विभिन्न व्यापारी वर्गों से प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर प्रतिष्ठान खुले रखने की समय सीमा रात्रि 11 बजे तक करने का आग्रह किया है। व्यापारियों का कहना है कि अब गर्मी का मौसम आने के कारण उनके प्रतिष्ठान पर ग्राहक सामान्यत: रात्रि 9:30 बजे से 11 तक आते हैं। वर्तमान में प्रतिष्ठान बंद
करने का समय रात्रि 10 बजे से होने के कारण 9:30 बजे से ही पुलिस की गाडिय़ां, माइक पर व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद करने का आग्रह करने लग जाती है। इस कारण प्रतिदिन सभी व्यापारियों को रात्रि 9:30 बजे के बाद आने वाले ग्राहकों को प्रतिष्ठान से लौटाना पड़ रहा है। इससे व्यापारियों को आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है। आम जनता को भी समस्या से गुजरना पड़ रहा है। व्यापारिक संघ के अनुरोध पर विधायक कोठारी ने प्रशासन को प्रतिष्ठान खुले रखने की समय सीमा रात्रि 11 बजे तक करने का आग्रह किया। विधायक का यह पत्र विधायक प्रतिनिधि मंडल शंभू वैष्णव, अर्पित कोठारी व विजय सोनी ने जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक को दिया।