विधायक मीणा ने कालिरड़िया व नोहरा में किया विश्रांतिग्रह का लोकार्पण

विधायक मीणा ने कालिरड़िया व नोहरा में किया विश्रांतिग्रह का लोकार्पण
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) निकटवर्ती रेड़वास ग्राम पंचायत के कालिरडिया व नोहरा गांव में आज जहाजपुर कोटड़ी विधायक गोपीचंद मीणा ने विश्रांति गृह का लोकार्पण करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पौधारोपण किया | रामनारायण जाट ने बताया कि आज भारतीय जनता पार्टी के कोटडी मंडल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर पौधा रोपण कर मनाया गया एवंम उनकी लंबी आयु की कामना की कामना की गई | इसी दौरान रेड़वाह ग्राम पंचायत के कालिरडिया में चारभुजा नाथ मंदिर के पास एवं नोहरा में तेजाजी महाराज मंदिर पर विधायक निधि से बने विश्रान्ति ग्रहो का लोकर्पण किया | साथ ही जहाजपुर विधायक मीणा द्वारा ग्रामवासियों की मांग पर नोहरा में काली चाठ के देवनारायण भगवान के यहां विश्रान्ति ग्रह के लिए 7 लाख की घोषणा की | उनके साथ उप प्रधान कैलाश सुथार, मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, पंचायत समिति सदस्य बनवारी शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष कन्हैया लाल जाट, किशनगढ़ सरपंच रामस्वरूप गुर्जर ने भी अपने विचार रखे | जिस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिंह छापडेल, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भवर लाल जाट, बड़ला सरपंच शिवराज जाट, नंदराय सरपंच शंकर दिलीवाल, बोरडा सरपंच देबी लाल, रेड़वास सरपंच लाड़ू देवी बलाई, सीताराम रायका, नंदराय उपसरपंच देवेंद्र सिंह, सवाईपुर पूर्व सरपंच अमरचंद गाडरी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्री कल्याण आचार्य, देवेंद्र सिंह, बद्री लाल जाट, गणेश जाट, रमेश जाट, बजरंग वैष्णव, नाहर सिंह, जमना लाल जाट, भंवर जाट, रणजीत जाट, गोपाल जाट सहित अन्य कई ग्रामीण मौजूद रहे ||

Next Story