विधायक राठौड़ ने सुनी किसानों की समस्या
राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह) जिले के लावा सरदारगढ़ स्थित मनोहरसागर तालाब सिंचाई के लिए नहर से पिलाई हेतु कुम्भलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने ग्रामीणों कि समस्या सुनी, तालाब ओवरफ्लो होने से किसानों ने 1 महा पूर्व उपखंड अधिकारी से लिखित ऑर्डर लेकर 11 फिट भराव क्षमता वाले तालाब से 5 फिट पानी रिजर्व रखकर नहर खोली गई जिसमे किसानों ने हजारों बीघा जमीन में अनाज बो दिया इस पर सरदारगढ़ पंचायत में कल बैठक बुलाई गई जिसमे उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक सरपंच प्रवीण मेवाड़ा सिंचाई विभाग के अधिकारी और किसानों के बीच रखी जिसमे किसानों को साढ़े सात फिट पानी रिजर्व रखना तय किया जब किसान आक्रोशीत होकर नाराज हो गए और बैठक से उठ कर चले गए थे उसके उपरांत किसानों ने आज फिर देव चौराहे पर एकत्रित हुए और विधायक सुरेंद्रसिंह राठौड़ को सूचित करते हुए फेक्ट्री पर बुला भेंट की वहीं उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक की उपस्थिति में बैठक ली उसके बाद निर्णय लिया गया की नहर को तुरंत खोली जाए और किसानो को पानी देकर इनकी फसल को सूखने बचाए जाय उपखंड अधिकारी ने कहा कि 2 दिन बाद नहर खोल दी जाएगी। इस अवसर पर जिला प्रमुख प्रतिनिधि माधव लाल ,प्रधान प्रतिनिधि हजारी लाल गुर्जर सरपंच दिनेश वैष्णव किशनसिंह गोपालपुरा दिनेश गुजर उपप्रधान सज्जनसिंह सहित आदी ग्रामीण उपस्थित थें।