boltBREAKING NEWS

दस साल में विधायक ने कुछ नहीं किया, गहलोत ने विकास की गंगा बहा दी

दस साल में विधायक ने कुछ नहीं किया, गहलोत ने विकास की गंगा बहा दी

 

 

चित्तौडगढ दस साल तक भदेसर क्षेत्र से स्थानीय व्यक्ति विधायक रहा लेकिन दस साल में भी विधायक ने कोई विकास नहीं करवाया, केवल लोगों को लुभावने भाषण देते रहे, हमने विकास के नए आयाम स्थापित किए है

यह बात चित्तौडगढ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह जाडावत ने सोमवार को अपने चुनाव प्रचार के दौरान भदेसर सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र में अपने दौरे के दौरान ग्रामीणों से कही,  जाडावत ने कहा कि कांग्रेस की लगातार हार के बाद भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दी, ग्रामीण क्षेत्रों सडकों का जाल बिछा दिया,

 

सुबह से रात तक चलता रहा जनसम्पर्क

जाडावत ने   सुबह से ही अपने चुनाव प्रचार के लिए निकल गए  और सुबह से रात तक में उन्होंने अचलपुरा, लडेर, धीरजी का खेडा, कनौजिया, केसरपुरा की ढाणी, केसरपुरा, अगोरिया, रेबारियों की ढाणी, स्कूल का अगोरिया, मंदिर का अगोरिय, मंगरी का अगोरिया, कहारों की ढाणी और बलियों की ढाणी, सांखलों की ढाणी  कंजर बस्ती, चैकी भाव नाथ खेडी, पिपली का गुडा, भालुडी, गुलाबजी का गुढा,  उदपुरा,    गाडरियों की ढाणी, भदेसर, भीलों का खेडा, गंगागुडा, अमरपुरा, चापाखेडी,   चित्तौडगढ,   मंगोदडा  पचुंडल,   अभयपुर,  बरखेडा, अचलपुरा चैराहा,   हासलों का चैराहा,  डूंगा जी का खेडा, पालेर, लाखा का खेडा, सादी,   कंवरजी का खेडा, पाल एवं पाल का खेडा में जनसम्पर्क किया;

 

स्वागत में ग्रामीण उमड पडे

जाडावत जैसे ही अपने प्रचार के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए बडी संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवं पुरूष उमड पडे उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया तो कहीं पर उन पर पुष्प् वर्षा भी की; वहीं कई युवा जाडावत के समर्थन में नारेबाजी करते हुए नजर आए;