विधाायक ने तीन करोड़ के विकास कार्यो का किया लोकार्पण
चित्तौड़गढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चित्तौडगढ़ के श्रीसांवलिया सेठ के दरबार से गरीब कल्याण के साथ आमजन के लिए अनेक जनकल्याणकारी व विकास योजनाओ की घोषणाएं की। हर गरीब को रहने के लिये पक्का घर, हर घर तक पेयजल और सिंचाई, महिला आरक्षण से देश को समृद्ध राष्ट्र बनाने की ओर कदम बढ़ाया है। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या विधानसभा क्षैत्र चित्तौडगढ़ की ग्राम पंचायत माताजी की पाण्डोली में विधायक मद व अन्य मदो से निर्मित तीन करोड़ के विकास कार्याे के लोकार्पण के अवसर पर उपस्थित ग्रामीणो को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहां कि प्रधानमंत्री मोदी की सभा में इतनी तादाद में लोग पहुंचे की सभा स्थल का पाण्डाल ही छोटा पड़़ गया, इससे यह सिद्ध हो गया है कि आने वाले विधानसभा चुनावो में भाजपा भारी बहुमत से विजयी होकर सरकार बनाएगी। इससे पूर्व माताजी की पाण्डोली ग्राम में पहुँचते ही विधायक आक्या का स्वागत करने के लिय ग्रामीणो का हुजुम उमड़ पड़ा। विधायक आक्या ने लोगो के साथ पेदल ही सम्पूर्ण ग्राम का भ्रमण कर बड़े बुजुर्गाे का आशीर्वाद प्राप्त कर अभिवादन स्वीकार किया। विधायक आक्या ने बताया कि ग्राम पाण्डोली, मांदलदा में डीएमएफटी मद से 30 लाख की लागत से सड़क व नाला निर्माण कार्य, 53 लाख की लागत से विभिन्न विद्यालयो में विकास कार्य, गौरवपथ में 50 लाख की लागत से गांवो में सड़क निर्माण कार्य कराए गए। इसी प्रकार 34 लाख की लागत से 5 सामुदायिक भवन निर्माण, 40 लाख की लागत से सड़क व नाला निर्माण कार्य, 11 लाख की लागत से विद्यालय मे चार दिवारी व अन्य विकास कार्याे सहित कुल तीन करोड़ की राशि के कार्याे के लोकार्पण किये गये। लोकार्पण कार्याे की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष मिट्ठुलाल जाट ने की, विशिष्ट अतिथि बद्रीलाल जाट, लक्ष्मणसिंह खोर, राजमल सुखवाल, दिनेश शर्मा, प्रधान देवेन्द्र कंवर, प्रवीणसिंह राठौड़, लाला गुंर्जर, शिवराज सिंह, मदन रेगर, रतन जैन, रतनलाल सुथार, भगवानलाल प्रजापत, प्रेमबाई गुंर्जर, किशनलाल जाट, श्यामलाल गुर्जर व बद्रीलाल गुर्जर थे। इस अवसर पर सत्यनारायण गुर्जर, छगन पुर्बिया, मुकेश पुरी, रमेश पुर्बिया, रमेशचंद्र पुरोहित, माधुलाल गुर्जर, गेहरीलाल गुर्जर, गोपाल खटीक, बद्रीलाल गुर्जर, भेरूलाल पुर्बिया, लक्ष्मण गुर्जर, रामजीलाल पुरोहित, रतनलाल डांगी, गोवर्धन सालवी, नगजीराम गुर्जर, उदयलाल साहू, प्रभुलाल गुर्जर, अशोक गर्ग, उदयराम गुंर्जर, प्रकाश पुर्बिया, रोशन गुर्जर, प्रकाश गुर्जर, शंकर गुर्जर, लालु पुर्बिया, देवा पुरी, शांति पुरी, प्रकाश मुरोठिया, मुकेश मुरोठिया, मुकेश सुथार, कालु पुर्बिया सहित बड़ी संख्या में वार्डपंच, कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।