दिल्ली में नितिन गडकरी से सांसद हनुमान बेनीवाल ने की मुलाकात, इन प्रस्तावों पर स्वीकृति की मांग

दिल्ली में नितिन गडकरी से सांसद हनुमान बेनीवाल ने की मुलाकात, इन प्रस्तावों पर स्वीकृति की मांग
X

12 फरवरी को दौसा में दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के प्रस्तावित दौरे से पहले नागौर से आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने मंत्री नितिन गडकरी से क्षेत्र में कई हाईवे वर्क, आरओबी और आरयूबी प्रस्ताव मंजूर करने की मांग की है।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को दिल्ली में स्थित परिवहन भवन में केंद्रीय सड़क,परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके  आवास में मुलाकात की। सांसद ने अपनी मुलाकात में नागौर सहित राजस्थान से जुड़े कई विकास के मुद्दों पर मंत्री गडकरी से चर्चा की।

इन कार्यों के दिए प्रस्ताव
सांसद बेनीवाल ने केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) के तहत नागौर जिले में फलौदी से होकर नींदड़ जाने वाले राज्य राजमार्ग संख्या 19 में नागौर जिले की सीमा में 63 किलोमीटर, रणजीतपुरा से ओसियां जाने वाले राज्य राजमार्ग संख्या 87 ए में बीकानेर जिले से जोधपुर जिले की सीमा के बीच आने वाले नागौर जिले के हिस्से की 29 किलोमीटर सड़क और कुचामन से मकराना , कालवा, दाबड़ीया, शिवरासी, डोबड़ी कला, भैयाकला होते हुए मीठड़ीया तक जाने वाली एमडीआर नंबर 288 के मार्ग पर 31 किलोमीटर, नागौर से जोधियासी होते हुए लालगढ़ जाने वाले एमडीआर 69 मार्ग पर 37 किलोमीटर, राज्य राजमार्ग संख्या 90 से कसारी ,जायल, मांगलोद, डेह,जालनियासर से लालगढ़ जाने वाले एमडीआर संख्या 240 पर नागौर जिले की सीमा में 35.50 किलोमीटर प्रस्ताव की जल्द स्वीकृति करने की मांग रखी।

बेनीवाल ने नागौर जिले की मेड़ता सिटी से गोटन, आसोप होते हुए जोधपुर जिले के रातड़ी फांटा तक जाने वाले राज्य राजमार्ग संख्या 86 की 74 किलोमीटर, झिंटिया (ओडीआर 6) से सांजू (राज्य राजमार्ग 60)  वाया जड़ाऊ, माणकियावास, जेसास , लांपोलाई, रलियावता,धोलेराव, मोर्रा, रेन होते सांजु  जाने वाले एमडीआर नंबर 225 पर 44 किलोमीटर, क्वासपुरा से गुलर वाया पुंदलू, गगराना, इंदावड, भुरियासनी, कात्यासनी, चुंदिया, श्यामपुरा, पांचडोलिया, रासलियास, हिंदास, जेसास, लांपोलाई, बेड़ास, मेवड़ा, खानपुरा, पालड़ी कला, निंबड़ी कला, राजलोता ,जावला वाले एमडीआर 224 पर 66 किलोमीटर और चितावा से लालास तक 17 किलोमीटर सड़को के सुदृढ़ीकरण, चौड़ाईकारण करने की स्वीकृति जारी करने के पहले से दिए गए प्रस्तावों को जल्द मंजूर करने की मांग दोहराई।

इन आरओबी और आरयूबी के दिए प्रस्ताव
सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर जिलें में मुंडवा से खजवाना जाने वाले राज्य राजमार्ग 39 पर आने वाली रेलवे फाटक, कुचेरा से खजवाना जाने वाले राज्य राजमार्ग संख्या 63 पर खजवाना ग्राम से पूर्व आने वाली रेलवे फाटक, नागौर से जयपुर जाने वाले राज्य राजमार्ग संख्या 90 पर खाटू में आने वाली रेलवे फाटक, मेड़ता से रातडी जाने वाले राज्य राजमार्ग संख्या 86 पर गोटन में आने वाली रेलवे फाटक , कालवा में स्थित रेलवे फाटक पर दो लेन आरओबी, लाडनूं शहर में रेलवे स्टेशन के पास, मकराना में रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे अंडर पास बनाने के प्रस्ताव दिए। साथ ही नागौर शहर में मानासर और बीकानेर फाटक पर बन रहे आरओबी के नीचे अंडर पास बनवाने की मांग रखी।

राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़े इन कार्यों के दिए प्रस्ताव
सांसद ने नागौर जिले में कुचेरा बाईपास पर खजवाना चौराहे पर,खींवसर के पदमसर चौराहे पर,गोगेलाव कस्बे के रीको औद्योगिक क्षेत्र के साथ मुख्य राजमार्ग, बांठड़ी में फ्लाई ओवर बनाने, भाकरोद कस्बे में रोड़ सेफ्टी के तहत जंक्शन सुधार का कार्य करवाने और नागौर के प्रस्ताव स्वीकृत करने की मांग दोहराई।

गडकरी से यह चर्चा भी की
सांसद ने मंत्री गडकरी से नागौर शहर के बाहर बनी रिंग रोड़ की क्वालिटी टेस्टिंग की जांच केंद्र की टीम भेजकर करवाने, भारतमाला परियोजना में राजस्थान  के बाड़मेर, जोधपुर सहित विभिन्न जिलों से गुजर रही सड़क की क्वालिटी की जांच भी केंद्र की टीम से करवाने की मांग रखी। साथ ही केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि से नागौर में मुंडवा से मेड़ता , मूंदीयाड़ से जोरावरपुरा, भेड़ से बैराथल और पांचला मार्ग पर बनने वाली सड़क की गुणवत्ता की जांच करवाने की मांग उठाई। मंत्री गडकरी ने सांसद को सभी कार्यों में सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

 

Next Story