सांसद मारन ने उड़ाया तेजस्वी सूर्या का मजाक, बोले- मांगनी पड़ सकती है लिखित माफी
डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने शनिवार को भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि वह कभी भी आपातकालीन निकास द्वार नहीं खोलेंगे क्योंकि इस तरह के काम से उन्हें लिखित माफी मांगनी पड़ सकती है। वहीं, बेंगलुरु दक्षिण से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कथित तौर पर विमान का आपातकालीन दरवाजा खोलने को लेकर जारी विवाद पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर अपना और दूसरों का समय खराब नहीं करना चाहते हैं।
डीएमके सांसद इंडिगो की फ्लाइट से कोयम्बटूर गए थे। इस यात्रा का एक वीडियो सांसद ने ट्विटर पर साझा किया है, जो अब वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा, 'मैं चेन्नई से इंडिगो की फ्लाइट पर कोयंबटूर की यात्रा कर रहा हूं। मुझे आपातकालीन निकास के पास सीट दी की गई थी। मैं आपातकालीन निकास नहीं खोलूंगा क्योंकि अगर मैं ऐसा करता हूं तो मुझे लिखित माफी मांगनी होगी।' सांसद ने कहा कि कोई भी जानकार व्यक्ति किसी भी ऐसे कृत्य में शामिल नहीं होगा जो यात्रियों के जीवन को बड़े संकट में डाल सकता है।
तेजस्वी सूर्या ने किया टिप्पणी से इनकार
वहीं, बेंगलुरु दक्षिण से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कथित तौर पर विमान का आपातकालीन दरवाजा खोलने को लेकर जारी विवाद पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर अपना और दूसरों का समय खराब नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि पहले ही इंडिगो एयरलाइन के अधिकारी, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मेरे सह-यात्री और चश्मदीद अन्नामलाई बता चुके हैं कि वास्तव में क्या हुआ था।
क्या है मामला?
वहीं, इंडिगो ने कहा था कि 10 दिसंबर को 2022 को विमान में जब बोर्डिंग प्रक्रिया चल रही थी, तब एक यात्री ने गलती से विमान का आपातकालीन दरवाजा खोल दिया था। यात्री ने तत्काल इसके लिए माफी मांगी। इसके बाद सभी प्रकार की जांच के बाद विमान ने उड़ान भरी। घटना की वजह से विमान को उड़ान भरने में देरी हुई। हालांकि, एयरलाइन या डीजीसीए की ओर से दावाजा खोलने के लिए यात्री का नाम नहीं बताया गया।
डीजीसीए ने दिए जांच के आदेश
मामला पिछले साल 10 दिसंबर का है। इंडिगो का विमान चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जा रहा था। डीजीसीए ने भी मामले में बयान जारी किया था। डीजीसीए ने कहा था कि इंडिगो 6E की फ्लाइट 6E-7339 में एक यात्री ने आपातकालीन दरवाजा खोल दिया था। मामले के जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
विपक्ष ने साधा भाजपा पर निशाना
मामले में नया मोड़ उस वक्त आया, जब आपातकालीन दरवाजा खोलने वाले की पहचान भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या के रूप में हुई। इसके बाद कांग्रेस, AIMIM और टीएमसी ने भाजपा पर धुआंधार हमला बोल दिया था।