सांसदों ने मोबाइल में कैद की पुरानी संसद की यादें, सेल्फी और ग्रुप फोटो ले कर ऐसे बिताया आखिरी दिन

सांसदों ने मोबाइल में कैद की पुरानी संसद की यादें, सेल्फी और ग्रुप फोटो ले कर ऐसे बिताया आखिरी दिन
X

संसद के 18 सितंबर से शुरू होने वाले पांच दिन के विशेष सत्र की शुरुआत पुराने संसद भवन से हो गई है। मंगलवार को गणेश चतुर्थी से अब सत्र की शुरुआत नई संसद भवन से होने जा रही है। सत्र के पहले दिन जहां पीएम मोदी ने पुराने भवन के बारे में तमाम यादों को ताजा किया। इसी बीच लोकसभा और राज्यसभा सांसदों ने पुराने संसद भवन को लेकर अपनी भवनाएं जाहिर कीं।

Memorable moments: MPs captured the memories of the old Parliament in their mobile by taking selfies

 

विशेष सत्र के पहले दिन लोकसभा में सांसद कार्यवाही शुरू होने से काफी पहले पहुंच गए थे। सांसद सदन के बाहर भी एक दूसरे के साथ फोटो लेते दिखे। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भी सदन के अंदर सेल्फी लेते और साथी सांसदों के साथ ग्रुप फोटो लेते दिखे। कई सांसदों ने कहा कि उनका इतना वक्त इस सदन में और संसद भवन में बीता है और इससे कई यादें जुड़ी हैं, तो यह पल काफी भावुक है।

  

Memorable moments: MPs captured the memories of the old Parliament in their mobile by taking selfies

 

राज्यसभा में भी सदन के अंदर से लेकर सदन के बाहर तक सांसद सेल्फी लेते और साथियों के साथ ग्रुप फोटो लेते दिखे। जहां पिछले सत्र में संसद टीवी का कैमरा ज्यादातर सत्ता पक्ष की बैंच तक ही सीमित रहा, वहीं आखिरी दिन संसद टीवी में कार्यवाही के दौरान दोनों सदन का हर कोना दिखाया। लोकसभा में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोल रहे थे और सदन के इतिहास का जिक्र कर रहे थे तो कैमरे मीडिया गैलरी से लेकर विजिटर्स गैलरी तक हर एक कोने को देशवासियों तक पहुंचा रहे थे।

Memorable moments: MPs captured the memories of the old Parliament in their mobile by taking selfies

 

मेरे पिता हाथ पकड़कर लाए थे संसद

नए संसद भवन में जाने से पहले लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अपने पिता रामविलास पासवान को याद कर भावुक हो गए। पुरानी संसद भवन से नई संसद भवन में जाने को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं इतिहास और भविष्य के बीच की कड़ी बन पा रहा हूं। ये मेरे लिए बहुत ही भावुक क्षण है, क्योंकि पहली बार यहां मेरे पिता ही मेरा हाथ पकड़कर यहां लाए थे। उन्हीं के साथ मैंने सदन के तौर-तरीके सीखे। आज वे इस दुनिया में नहीं हैं और हम लोग एक नई पार्लियामेंट में जा रहे हैं, तो उनका इस दुनिया में नहीं होना यकीनन खलता है।

 

Memorable moments: MPs captured the memories of the old Parliament in their mobile by taking selfies

 

ए राजा के साथ सेल्फी लेतीं नवनीत राणा  

भारतीय शास्त्रीय नर्तक और राज्यसभा सांसद सोनल मानसिंह ने कहा कि गणेश चतुर्थी के मौके पर हम नए संसद भवन में प्रवेश करने जा रहे हैं। पुराने भवन से बहुत लगाव है, वह हमारा दूसरा घर है। इससे कई सुनहरी यादें जुड़ी हैं। लेकिन बीते हुए कल का सम्मान करते हुए हमें सुनहरे भविष्य की तरफ बढ़ना है।

केंद्र सरकार में शिक्षा राज्यमंत्री और झारखंड से सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं पहली बार लोकसभा सदस्य बनीं। देश के संसद भवन की यात्रा को संधि स्थल के रुप में याद किया जाएगा। इसके पीछे गौरवशाली ओर प्रेरक अतीत है औैर सामने संभावनाओं से भरा उज्जवल भविष्य।

Next Story