सांसदों ने चलाए मुक्के-थप्पड़, बाल पकड़कर घसीटा..., कलर स्मोक उड़ाने वाले युवक की संसद में पिटाई

सांसदों ने चलाए मुक्के-थप्पड़, बाल पकड़कर घसीटा..., कलर स्मोक उड़ाने वाले युवक की संसद में पिटाई
X

नई दिल्ली। लोकतंत्र के मंदिर में बुधवार को सुरक्षा चूक का एक बड़ा मामला सामने आया। शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे दो शख्स अचानक से नीचे कूद पड़े। जिसके बाद लोकसभा में हड़कंप मच गया और सांसद इधर-उधर दौड़ने लगे। इस बीच, कलर स्मोक से लोकसभा धुआं धुआं हो गई। यह देखकर सांसदों ने एक आरोपी को पकड़ लिया और जमकर धोया।

आरोपी की जमकर हुई पिटाई

लोकसभा में दर्शक दीर्घा से कूदकर कार्यवाही को प्रभावित करने वाले आरोपी की सांसदों ने जमकर कुटाई कर दी। इससे जुड़ा हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में कार्यवाही के दौरान अलग-थलग पड़े रहने वाले सांसद एकजुट होकर आरोपी को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने आरोपियों को पहले पीटा और फिर सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया

Next Story