एमपी की हलचल- आखिर हो ही गया गुटबाजी रंगबाजी का  शुभारंभ !

एमपी की हलचल- आखिर हो ही गया गुटबाजी रंगबाजी का   शुभारंभ !
X

  इंदौर कैलाशसिंह सिसोदिया। 

 मध्य प्रदेश में डॉ मोहन यादव की सरकार के इंदौरी कद्दावर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का उनकी ही पार्टी के उनसे नाराज कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर आकर आक्रोश जताना शुरू कर दिया है.  इंदौर के ही ग्रामीण क्षेत्र देपालपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कैलाश भिया का पुतला फूंक कर गुटबाजी रंगबाजी का 

शुभारंभ करना भाजपा आलाकमान के चिंता का विषय माना जा रहा है। चौराहों पर चटखारे लेते लोगो में चर्चा है की भिया यही काम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया होता तो अब तक देपालपुर से लेकर भोपाल तक की खुफिया पुलिस अपनी सजगता दिखा देती, पांच-पच्चीस कार्यकर्ताओं की जमानत तक नहीं हो पाती। हुआ यूँ कि इंदौर भाजपा कार्यालय में विधायकों के सम्मान समारोह में देर से पहुंचे विधायक मनोज पटेल पर विजयवर्गीय ने अपनी वाली पर आकर कटाक्ष किया वह मनोज ने तब तो सहन कर लिया किंतु उनके समर्थकों ने गौतमपुरा में पुतला दहन कर के उनकी तरफ से कैलाशजी पर पलटवार कर दिया। शहर में चर्चा है कि इसे सामान्य नाराजगी मान कर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, ये दो गुटों में बढ़ने वाली खाई का शुभारंभ है। मनोज की पीठ पर मामा का हाथ है और कैलाशजी तो कट्टर मामा विरोधी हैं। आगे-आगे देखिये होता है क्या।

Next Story